Chhaava Box Office Collection Day 53: विक्की कौशन छावा फिल्म के रिलीज के बाद से सुर्खियों में है. उन्होंने छावा फिल्म से वह कारनामा कर दिखाया जो कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी नहीं कर पाए. अब विक्की कौशल की तुलना साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन से की जा रही है. ये बात तो किसी से छुपी नहीं कि फिल्म छावा पुष्पा 2 को कड़ी दे रही है और दोनों एत दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है.
53वें दिन कितना किया कलेक्शन ?
विक्की कौशल की फिल्म “छावा” ने अपने 53वें दिन यानी आठवें सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 0.35 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार है, हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें कुछ फेरबदल हो सकता है। इस कमाई के साथ ही विक्की कौशल की “छावा” अब तक भारत में 598 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। यह आंकड़ा निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसके बावजूद, फिल्म का मुकाबला अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पुष्पा 2” से की जा रही है.
पुष्पा 2 की 53वें दिन की कमाई
अब बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा 2” की, तो 53वें दिन यानी आठवें रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हिंदी वर्जन में इसकी कमाई 0.6 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। इस दिन “पुष्पा 2” की कमाई ने “छावा” को पीछे छोड़ दिया, हालांकि 54वें दिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी। “छावा” के आठवें हफ्ते में भी दर्शकों में फिल्म को लेकर एक खास क्रेज देखने को मिल रहा है, जो कि किसी मील का पत्थर साबित हो सकता है।
विक्की कौशल के फैंस को है उम्मीद
विक्की कौशल के फैंस को इस बात की उम्मीद है कि “छावा” और बॉक्स ऑफिस पर आगे और भी कारनामे दिखाएगी। उनकी नजरें इस बात पर भी लगी हैं कि फिल्म के कलेक्शन में और कितनी वृद्धि होगी और यह किस तरह से रिकॉर्ड्स कायम कर पाएगी। वहीं “पुष्पा 2” के मामले में भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही थी और फैंस की उम्मीदें ज्यादा से ज्यादा कमाई की ओर थी.
बॉक्स ऑफिस पर “छावा” को लेकर फैंस के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. दर्शकों के बीच पुष्पा 2 का भी जबरदस्त क्रेज था. जहां विक्की कौशल की “छावा” लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2” की कमाई भी किसी से कम नहीं थी। दोनों ही फिल्में दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाने में सफल रही.