CSK vs GT, IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है।इस कडी में एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है। ये चेन्नई की दूसरी जीत है। दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 206 रन बनाए थे और गुजरात को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस सिर्फ 143 रन बना पाई और 63 रनों से मैच हार गई….
Read more : पिछड़ों-दलितों का जिसको मिलेगा साथ..मछलीशहर का रण होगा उसके नाम
चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से हराया
बता दें कि चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे, जिसके बाद चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 51, ऋतुराज गायकवाड़ ने 46, रचिन रवींद्र ने 51 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली है, इसी के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और निर्धारित ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी, लेकिन गुजरात का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पया, चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषारदेश पांडे नो दो-दो विकेट झटके….
Read more : प्रचार के लिए CM योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड,अकेले ऐसे मुख्यमंत्री जिनकी हर जगह मांग
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
Read more : पिछड़ों-दलितों का जिसको मिलेगा साथ..मछलीशहर का रण होगा उसके नाम
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन।