CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 46 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इस मैच में चेन्नई टीम ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की, जिसके हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे। गायकवाड़ इस मैच में 2 रनों से अपना शतक से चूक गए। वहीं इस जीत के साथ ही चेन्नई टीम ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। यह टीम छठे नंबर से छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। चेन्नई टीम ने अब तक अपने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं।
Read more : आज का राशिफल: 29 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 29-04-2024
50 से अधिक मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर अपनी 50वीं जीत दर्ज की। चेन्नई आईपीएल में किसी एक स्थान पर 50 से अधिक मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। उससे पहले मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम भी अपने होम ग्राउंड पर 50 से अधिक जीत दर्ज कर चुकी है।
Read more : छत्तीसगढ़ में देर रात भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत ,20 से अधिक घायल..
चेन्नई ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है। वहीं सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए, इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवरों में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की शानदार पारी खेली। डेरिल मिशेल ने 52 रन बनाए। शिवम दुबे 39 रन बनाकर नाबाद रहे।चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए मार्करम ने 32 रनों की पारी खेली। क्लासेन ने 20 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई के लिए बॉलिंग करते हुए तुषार देशपांडे ने 4 विकेट लिए पथिराना और मुस्तफिजुर को 2-2 विकेट मिले। जडेजा और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया।
Read more : गुजरात की समुद्री सीमा में 600 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार..
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर।
Read more : चुनाव के बीच भाजपा को झटका,एक और सांसद का हुआ निधन…
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।