Lucknow News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग बस अड्डे (kaiserbagh bus stand) पर उस समय हड़कंप मच गया जब परिवहन निगम का एक कर्मचारी मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे समेत धरने पर बैठ गया। इसके बाद वह सीधे टावर पर चढ़ गया। अलीगढ़ के इधरौली में कार्यरत राजू सैनी संविदा बस चालक हैं। उनका आरोप है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। टॉवर पर चढ़ने के समय राजू सैनी की पत्नी और दो बच्चे नीचे धरने पर बैठे थे।
Read more: ISRO ने रचा एक और कीर्तिमान,आरएलवी LEX-3 का मिशन हुआ सफल
प्रशासन में मचा हड़कंप
राजू सैनी के टॉवर पर चढ़ते ही आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गयी। वह चिल्ला-चिल्ला कर अपने वेतन की मांग कर रह था। यह सब देख कर प्रशासन हरकत में आ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और परिवहन निगम के अधिकारी पहुंच गए। सभी अधिकारी और कर्मचारी राजू सैनी को समझाने और मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। राजू सैनी ने वेतन न मिलने पर टॉवर से कूद जाने की धमकी भी दी है। उनकी पत्नी भावना सैनी, बेटी खुशबू और बेटा अमन लगातार फोन के माध्यम से उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। यहाँ तक वह खुद भी नीचे धरने पर बैठे है।
Read more: Gorakhpur: ‘मृत’ महिला हुई जिन्दा! पति ने पत्नी का शव समझकर कर दिया किसी और का अंतिम संस्कार
नीचे उतारने की कोशिशें जारी
फायर ब्रिगेड और परिवहन निगम के अधिकारी राजू सैनी को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह अपनी बात पर अड़े हुए है। आरएम आरके त्रिपाठी का कहना है कि निगम भुगतान करने के लिए तैयार है और खजांची को भी बुला लिया गया है। जैसे ही राजू सैनी नीचे उतरेंगे, उन्हें तुरंत नकद भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि, आरएम ने यह भी आरोप लगाया कि राजू सैनी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं। जिस कारण उनके वेतन में देरी हुई थी। लेकिन फिर भी वह भुगतान करने को तैयार है।
Read more: UP में हार से BJP में मचा बवाल, योगी की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा?
राजू सैनी का बयान
राजू सैनी का कहना है कि उन्हें इधरौली में प्रताड़ित किया जा रहा है और कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। उनका कहना है कि जब तक परिवहन मंत्री खुद आकर वेतन नहीं दिलवाते, वे टॉवर से नहीं उतरेंगे। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि अगर उन्हें मशीन लगाकर उतारने की कोशिश की गई तो वे टॉवर से कूद जाएंगे। राजू सैनी ने यह भी बताया कि वेतन न मिलने से उनके बच्चों की पढ़ाई रुक गई है।
फिलहाल, पुलिस, परिवहन निगम के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम राजू सैनी को समझाने और नीचे उतारने की कोशिश कर रही हैं। उनकी पत्नी भावना सैनी, बेटी खुशबू और बेटा अमन उनसे लगातार फोन के जरिये बातचीत कर रहे हैं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन और परिवार की कोशिशें जारी हैं।