Poonch Ambush Attack : जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे है, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना पर हमाला के दौरान हुए मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जिसमें से एक जवान बिहार का ‘बेटा’ था। 26 वर्षीय चंदन जिले के वारसलीगंज के नारो मुरार गांव के रहने वाले मौलेश्वर सिंह और जयंती देवी के बेटे थे। वह आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हो गए। उनकी इस शहादत से लोगों की आंखें नम हैं और उनके बलिदान पर गर्व है।
Read more : सुकेश ने इस Bollywood Actress को दी धमकी,कहा-
बड़े भाई को शहादत पर गर्व..

चंदन की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में सन्नाटा का महौल बन गया। बता दें कि उनके बड़े भाई पीयूष कुमार ने बताया कि – गुरुवार की रात तकरीबन 12 बजे फोन आया कि चंदन आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। इस खबर को सुनते ही उनको झकझोर कर रख दिया। वहीं उनके छोटे भाई अभिनंदन कुमार ने भी कहा कि – पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। जिस नंबर से फोन आया था, पुनः उसपर संपर्क किया। दोनों भाईयों ने कहा कि चंदन के जाने का गम तो है ही, लेकिन उसकी शहादत पर गर्व है। वह बचपन से ही देश सेवा का जज्बा पाले हुए थे।
Read more : UP के पूर्व शिक्षा मंत्री को 3 साल की सजा,राजनाथ सिंह सरकार में रहे थे मंत्री
पिछले साल हुई थी शादी..

बता दें कि 26 वर्षीय शहीद चंदन की शादी पिछले साल लखीसराय की शिल्पी कुमारी के साथ हुई थी। इनकी शादी वर्ष 2017 में भर्ती होने के बाद हिंदू रीति रिवाज से 2022 में कराई गई थी। इसे लेकर पूरे परिवार में खुशी छाई थी।
आतंकियों की तलाश जारी..

वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों ने सेना की दो गाड़ियों पर हमला कर दिया, इसके बाद जवानों का आतंकवादियों से मुठभेड़ हुआ जिसमें पांच जवान के शहादत की खबर सामने आई, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, जिसके बाद वहां आतंककियों की तलाश जारी है।