Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां इस समय अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगी हुई है. कई दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करनी शुरु कर दी है. कयासों पर विराम लग चुका है, तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. एक बार फिर से मौजूदा सांसद अजय टम्टा भाजपा की तरफ से विपक्षियों के सामने चुनावी मैदान में होंगे. भाजपा ने अजय को पिछले दो चुनावों में उम्मीदवार की तौर पर उतार कर अजेय भी प्राप्त की है. यहीं नहीं साल 2019 में एक बड़ी जीत ने इस सीट के इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया है.
Read More: शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो पिता ने ढाई महीने के बेटे की कर दी हत्या
BJP ने दिया टिकट
बताते चले कि अजय टम्टा के पास इस बार ऐतिहासिक जीत को दोहराने के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस बार अजय टम्टा चौथी बार भाजपा की तरफ से संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर रहे है. कुमाऊं की इस संसदीय सीट पर दावेदारों की सूची लंबी थी. मौजूदा सांसद अजय टम्टा रेस में पहले नंबर पर थे तो सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य, पूर्व विधायक मीना गंगोला के साथ ही समीर आर्य, सज्जन लाल आदि के नाम भी चर्चाओं में रहे.
अटकलों पर लगा विराम
ऐसा माना जा रहा था कि पिछले दो चुनावों के बाद भाजपा इस बार उम्मीदवार के चेहरे में बदलाव कर सकती है, लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लग गया जब लिस्ट जारी हुई. कयास यह भी था कि महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. कार्यकर्ताओं के बीच से भी टिकट बदलाव की बात कही जा रही थी, लेकिन सभी अटकलों पर भाजपा हाईकमान ने शनिवार को विराम लगा दिया और टिकट रूपी फूल अजेय हाथों में दे दिया.अजय टम्टा को संघ के करीबी होने का फायदा मिला. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का साथ भी काम आया. यही कारण था कि केंद्रीय नेतृत्व को नाम फाइनल करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई.
Read more: BJP से कटा टिकट,डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति को कहा अलविदा