Chaitra Navratri 2025: एक तरफ सूबे की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में नवरात्रि और ईद के पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्रि-ईद पर्व से पहले मटन-मीट की दुकानों को लेकर सियासत गरमा गई है।दिल्ली बीजेपी विधायक ने ईद पर मुस्लिम समुदाय से मीट न खाने की अपील करते हुए कहा,नवरात्रि के चलते दिल्ली में सभी मीट की दुकानों को बंद रखा जाए मीठी ईद पर सेवइयां खाएं,बकरा न खाएं किसी को बकरा काटने की जरुरत न हो।
नवरात्रि-ईद से पहले गरमाई मीट दुकान को लेकर सियासत

दिल्ली में बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने सलाह दी है और कहा कि,नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए उनका कहना है कि,इसके लिए वह दिल्ली नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखेंगे और अपनी मांग को सामने रखेंगे।बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने पार्टी विधायक की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा,नवरात्रि त्योहार की गरिमा को बनाए रखने के लिए मीट की दुकान बंद होनी चाहिए।उन्होंने कहा,अगर मंगलवार को दुकान मालिक मीट की दुकानों को बंद रखना चाहें तो कर सकते हैं।खुले में मांसाहारी काटना,बेचना और पकाना बंद करना चाहिए यह मीठी ईद है बकरा ईद नहीं।
कांग्रेस सांसद ने मुस्लिम भाइयों से की अपील
नवरात्रि पर मीट की दुकानों को बंद रखने की बीजेपी विधायक की मांग पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की,हमें एक-दूसरे के पर्व और धर्म का सम्मान करना चाहिए यह हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है हमें सभी का सम्मान करना चाहिए।कांग्रेस सांसद ने कहा,मैं तो मीट खाता नहीं लेकिन अगर आप भी मीट नहीं खाओगे तो क्या हो जाएगा?अगर 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो कोई घिस नहीं जाओगे।कांग्रेस सांसद ने अगर दूसरे को इससे खुशी मिल रही है तो उसको खुशी देने में क्या दिक्कत है?
दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में उठाई मांग

ईद और नवरात्रि पर्व से पहले दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद रखने की बीजेपी नेताओं की मांग पर सियासत गरमा गई है।बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने भी प्रशासन से मांग की है कि,नवरात्र पर मीट की दुकानें बंद करवाएं मीठी ईद है बकरीद नहीं हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं मीठी ईद पर सेवइयां खाएं बकरा नहीं और बकरे की दुकान बंद रखी जाएं।वहीं दिल्ली के बाद जम्मू-कश्मीर में भी नवरात्र पर मीट की दुकानों को बंद करने की बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने मांग की है उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नवरात्र पर शराब और मीट दुकान बंद करने की मांग की है।