CG RAID BREAKING: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान स्थल से लेकर चुनाव परिणामों की तारीखों की घोषणा कर दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारियों के खिलाफ ईडी (ED) की जांच जारी है। झारखंड राज्य में हुए शराब घोटाले के सिलसिलें में ईडी बुधवार दोपहर झारखंड से रायपुर पहुंची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शहर के शराब कारोबारियों के चार ठिकानों पर जांच कर रही है।
तेलीबांधा इलाके की जीवन विहार कालोनी में शराब कारोबारी अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा के कार्यालय में ईडी की 10 सदस्यीय टीम ने दबिश देकर कई दस्तावेज खंगाले हैं। हालांकि इस दबिश की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ईडी के अधिकारी दोनों शराब कारोबारियों के आफिस के बाद घरों की भी जांच कर सकते हैं, वहीं टीम के तीन सदस्य गुरुवार को बिलासपुर स्थित डिस्टलरी में जांच कराने गए हुए हैं। ईडी की तफ्तीश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 30 घंटे से शराब कारोबारियों के ठिकानों पर जांच जारी है।
Read More: वानखेड़े में आया सिराज का तूफान, श्रीलंका पर मंडराया खतरा
ईडी (ED) ने 32 ठिकानों पर की छापेमारी
बता दें कि अगस्त महीने में झारखंड में शराब घोटाले में जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर यह छापेमारी कार्रवाई की गई है। वहां सिलसिलेवार रांची, धनबाद, दुमका, देवघर और गोड्डा स्थित 32 ठिकानों में तलाशी के दौरान घोटाले से संबंधित दस्तावेज मिले थे। इसमें छत्तीसगढ के रायपुर जिले के दोनों शराब कारोबारियों की घोटाले में प्रमुख संलिप्तता पाई गई थी। इससे संबंधित दस्तावेज मिलने के बाद ही छापेमारी की गए हैं। ईडी के अधिकारी दोनों कारोबारियों से घंटों पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। शराब की आपूर्ति से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
झारखंड राज्य में शराब के आपूर्ति की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की एजेंसी कर रही है। ईडी ने शराब घोटाले की जांच करने के लिए झारखंड की राजधानी रांची सहित पांच अन्य शहरों में पिछले 30 अगस्त, 2023 को 30 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान झारखंड राज्य सरकार के एक मंत्री, उनके करीबी और रसूखदार लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने झारखंड में योगेंद्र तिवारी से मिले इनपुट के आधार पर यहां के दो शराब कारोबारियों के ठिकानों पर जांच शुरू की है।
Read More: मेडिकल संचालकों से अवैध वसूली कराने का मामला आया सामने…
करोड़ की मनी लांड्रिंग से जुड़ा नेटवर्क
झारखंड में बीते महीने अगस्त में हुए शराब बिक्री मामलें में झारखंड राज्य सरकार के एक मंत्री, उनके करीबी और रसूखदार लोग शामिल थे। शराब मामले में ईडी ने दो ठिकानों पर छापेमारी की है। शराब कारोबारियो के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है। बता दें कि झारखंड में शराब बिक्री के माध्यम से 40 करोड़ रुपये मनी लांड्रिंग करने का कनेक्शन रायपुर और बिलासपुर से जुड़े निकले हैं। मिला जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम बिलासपुर की एक डिस्टलरी में जांच करने के लिए पहुंची है। झारखंड में बिलासपुर स्थित डिस्टलरी से ही शराब की आपूर्ति की जा रही है। शराब घोटाले से जुड़े ठोस सुबूत जुटाए जा रहे हैं।