Chhattisgarh Maoist Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिनमें से 28 के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है और रात के कारण नक्सलियों की वास्तविक संख्या का पता लगाने में समय लग रहा है.
नक्सल विरोधी अभियान की शुरुआत
बताते चले कि पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों को वहां भेजा गया था. जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 30 नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए, जिनमें AK-47 और SLR जैसे हथियार शामिल हैं.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की
आपको बता दे कि घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. रात होने की वजह से सटीक जानकारी जुटाने में काफी कठिनाई हो रही है, लेकिन माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या 40 तक पहुंच सकती है. रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है, जिससे मुठभेड़ अभी भी जारी है.
Read More: IND vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत को मिली करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड 58 रनों से दी मात
नक्सलियों की बड़ी संख्या और इनामी नक्सलियों का खात्मा
बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में कई इनामी नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. नक्सलियों की कंपनी नंबर 6, जो काफी खतरनाक मानी जाती थी, को भी इस ऑपरेशन में ध्वस्त कर दिया गया है. कल सुबह तक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, जब तक मुठभेड़ समाप्त हो जाएगी और पूरे इलाके की जांच की जाएगी.
डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने अपनी डबल इंजन सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने सुरक्षाबलों की इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें नमन किया और कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है. सुरक्षाबलों की इस मुठभेड़ ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को और मजबूत किया है. इलाके में रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी से संकेत मिलते हैं कि नक्सली अब कमजोर पड़ रहे हैं. सुरक्षाबलों का यह साहसिक प्रयास नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Read More: Amethi Murder Case: 4 लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीन किया हमला