महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभ होने की तारीख – 20 अक्टूबर
आवेदन की अंतिम तारीख – 30 नवंबर
CG Constable Bharti 2023: अगर आप Constable परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और में नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5967 Constable पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के जरिए कुल 5967 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है। योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पद Constable- 5967
कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ट्रेड (जैसे धोबी, कुल, मोची आदि) के पदों पर हो रही हैं।
शैक्षिक- योग्यता
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार को छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5वीं पास होना चाहिए। आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लाइसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है।
Read more: सरकार की योजना को आमजन तक पहुंचाने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
आयु- सीमा
इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और 28 साल से अधिक नही होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी ।
आवेदन- शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होता है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों 100 रुपए का शुल्क देय होगा।
CG Police Constable Bharti 2023 चयन प्रक्रिया में इन चरण शामिल होंगे
लिखित परीक्षा,
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा।
Read more: जानें बालों को सिल्की और शाइनी बनाने का आसान तरीका
आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए :-
दस्तावेजों की जांच,
शारीरिक नापजोख,
शारीरिक दक्षता परीक्षा ( लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ) – 100 अंक
लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित ) – 100 अंक होंगी। ट्रेड टेस्ट 25 अंक होंगे ।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले।
सीजी पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना 2023 से पात्रता की जांच करें
नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाएं
आवेदन पत्र भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें