CEUT UG 2025 : सीयूईटी यूजी का आवेदन जल्द ही बंद होने वाला है, ऐसे में वे इच्छुक पात्र जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि,राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए 22 मार्च, 2025 को पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगी।
अब तक जिन उम्मीदवारों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही अपना फॉर्म भर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सीधा लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
करेक्शन के लिए 24 मार्च से खुलेगी विंडो

आपको बता दें कि,जिन उम्मीदवारो ने CUET UG 2025 के लिए आवेदन किया है, वो 24 मार्च से 26 मार्च, 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।इस दौरान अभ्यर्थी अपने फॉर्म में पहले से दी हुई गलत जानकारी को सुधार सकते है।जैसे ही सुधार विंडो बंद हो जायेगा तो कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा, इसलिए पहले से ही उमीदवारो को इस बात की जानकारी दी जाती है कि वे अपने फॉर्म को ध्यान से जांचकर ही अंतिम रूप से जमा करें।
8 मई से 1 जून के बीच होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में 37 विषय शामिल हैं और ये कुल 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जायेंगी। हर टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी और कई शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवार भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा के अनुसार 5 विषयों का चयन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क चुने गए विषयों की संख्या के अनुसार ही किया जायेगा।
Read More:Bihar Board Result 2025: कक्षा 10 और 12 के परिणामों की घोषणा की तारीख नजदीक, जानें कैसे करें चेक
ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले आप CUET (UG) 2025 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in खोलें।
होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और अपनी विशेष जानकारी दें ।
लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
चुने गए विषयों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट को भी अपने पास रखें।