Reasi terror attack: जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक हुए कई आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। गृह मंत्री शाह को संबंधित अधिकारी मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आतंकवादी हमलों से निपटने की तैयारियों की जानकारी देंगे।
Read More: हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मिलेगी भरपूर आर्थिक मदद: CM Yogi
पिछली बैठक के बाद कार्रवाई के निर्देश
अमित शाह ने एक दिन पहले भी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया था। इस बैठक में शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर चिंता जताई थी और आज एक और विस्तृत बैठक बुलाने का निर्देश दिया था। आज की इस बैठक में बड़ा सुरक्षा प्लान तैयार किया जा सकता है।
Read More: प्रचंड गर्मी की मार से झुलस रहा यूपी,IMD ने जारी किया अलर्ट,कब मिलेगी राहत?
पीएम मोदी के बाद शाह ने की बैठक
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के बाद आतंकवाद विरोधी क्षमताओं को पूरी तरह तैनात करने के निर्देश दिए थे। अमित शाह की आज की बैठक भी इन्हीं निर्देशों के अनुरूप आयोजित की जा रही है।
Read More: आज का राशिफल: 16 June-2024 ,aaj-ka-rashifal- 16-06-2024
बैठक में शामिल होंगे उच्च अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बलों की तैनाती, घुसपैठ के प्रयासों, चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में अधिकारी विस्तृत जानकारी देंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval), जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha),
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey), मनोनीत सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Designated Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi), केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla), खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका (Intelligence Bureau Director Tapan Deka), सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह (CRPF Director General Anish Dayal Singh), जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन (Director General of Jammu and Kashmir Police RR Swain) और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इसी महीने में जम्मू- कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर आतंकी हमले हुए हैं। इन हमलों में नौ तीर्थयात्री मारे गए हैं। इन्हीं सब सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी है।