Delhi Team India Arrival: आज भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतकर वतन वापसी की है. इस मौके पर दिल्ली से लेकर मुंबई जश्न का माहौल है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया बारबाडोस (Barbados) से स्वदेश आ चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह दिल्ली पहुंची..इस एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ उमड़ी हुई थी. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्य होटल (ITC Maurya hotel) तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से लगाकर सड़कों तक फैन्स का हुजूम उमड़ा हुआ था.
Read More: भारत के बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का बढ़ता खतरा, दिल्ली में हर साल 12,000 लोगों की हो रही मौत
भांगड़े का आयोजन
देश में आज जश्न का माहौल है.. हर ओर टीम इंडिया की जीत की खुशी मनाई जा रही है. टीम के स्टार कैप्टन रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर भांगड़े का आयोजन किया गया था. सड़कों पर फैन्स का हुजूम और उनका उत्साह देखने लायक था. रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने जब भांगड़ा बजता देखा तो दोनों खुद को रोक नहीं पाए और भांगड़े की बीट पर धांसू डांस किया. सूर्यकुमार यादव ने भांगड़े में अपने धांसू डांस से सबको हैरान कर दिया.अब सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया ने देशवासियों का जीता दिल
टीम इंडिया ने विश्व कप (T20 World Cup) जीतकर अपने देशवासियों का दिल जीत लिया है. विशेष विमान से दिल्ली आकर खिलाड़ियों ने अपने विजय को समर्पित किया. प्रशंसकों ने बैनर लिए, ध्वज लहराए और खिलाड़ियों को बधाई दी. इस महान क्षण को देखकर लोगों में एकांत्रित उत्साह और गर्व था. इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रंशसक खिलाड़ियों से निश्चित दूरी पर ही रहे.
Read More: Rahul Gandhi ने लगाया रक्षामंत्री पर झूठ बोलने का आरोप, सेना ने खोली दावे की पोल
विशेष विमान से घर वापसी
भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर विशेष विमान से बारबडोस से रवाना हुआ था. दिल्ली पहुंचने पर टीम ने अपने होटल में आराम किया. यह विजय भरी यात्रा न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी अविस्मरणीय रही. बारबडोस में तूफान ‘बेरिल’ के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट सकी. इस दौरान पूरी टीम अपने होटल में रुकी रही.
Read More: लोकसभा शपथ ग्रहण प्रक्रिया में संशोधन, अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी पर लगाई रोक
टीम इंडिया PM मोदी से करेगी मुलाकात
बताते चले कि भारतीय टीम आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके आवास पर मिलेगी. उसके बाद टीम मुंबई रवाना होगी. मुंबई के नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के बीच टीम का खुली बस पर रोड शो होगा. बता दे कि पहले यह कार्यक्रम कल होना था, लेकिन खिलाड़ियों को जल्दी फ्री करने के लिए इसे आज ही आयोजित किया गया है.
Read More: लोकसभा शपथ ग्रहण प्रक्रिया में संशोधन, अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी पर लगाई रोक