गया संवाददाता : बिप्लव कुमार
गया: गया शहर के कुजापी गांव के समीप गांधी नगर स्थित स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट सह मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की तृतीय पुण्यतिथि विद्यालय के सभागार में श्रद्धा- पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्व. डॉ. शिव कुमार शर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन भी रखा।
READ MORE : आज देश मानएंगा Zero Shadow Day, इस समय नहीं दिखेगी परछाई…
लोगों ने चित्र पर श्रद्धा-सुमन व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि
जबकि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षक प्रभु प्रजापति ने स्व. डॉ.शर्मा का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शामिल टिकारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने उनके व्यक्तित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। वही स्व. डॉ. शर्मा के बड़े पुत्र प्रवीण रंजन गांधी ने भावुक होकर कहा कि हमारे पिता का मधुर स्मृति स्नेह, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
READ MORE : प्रेम जाल में फंसा श्रवण कुमार बना साहिल, मां ने लगाया ये आरोप..
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट एवं मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में जरूरतमंद बच्चों के बीच फल, बिस्किट, केक, टाफी, पेंटिंग वस्तु, 3 सौ टी-शर्ट एवं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। वही आगंतुकों को फूलों का पौधा भेंट किया गया।
क्योंकि हमारे पिता की मौत कोरोना काल के दौरान हुई थी और उस समय में ऑक्सीजन का कितना महत्व था, यह हमलोग भली-भांति जानते हैं। वातावरण में ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसी उद्देश्य के साथ आने वाले लोगों के बीच पौधा का वितरण किया गया है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन, सुधीर कुमार, सुजित कुमार, जितेंद्र कुमार, सुदामा, कृष्णा मांझी, अविनाश कुमार, केसरी, प्रवीण कुमार, मुमताज आलम सहित कई लोग मौजूद थे.