NEET Paper Leak: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नीट पेपर लीक मामले में पटना के बेउर जेल में बंद 13 आरोपियों से पूछताछ की है। इनमें छह आरोपी कथित तौर पर परीक्षा माफिया से जुड़े हुए हैं, जबकि चार उम्मीदवार और तीन अभिभावक शामिल हैं। सीबीआई की पूछताछ में अधिकांश आरोपियों ने संजीव कुमार उर्फ सजीव मुखिया सिकंदर यादवेंदु को नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक का मास्टरमाइंड बताया है। सीबीआई अब भी मुखिया की तलाश में जुटी है, लेकिन वह फरार है। तफ्तीश के दौरान मुखिया के गिरोह का भी खुलासा हुआ है, जिसे ‘मुखिया गैंग’ के नाम से पहचाना जाता है।
Read more: NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा
प्रिंसिपल और पत्रकार की हुई पूछताछ
28 जून को सीबीआई अदालत ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसानुल हक, उप-प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, और पत्रकार जमालुद्दीन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। इन्हें प्रश्नपत्रों से छेड़छाड़ के आरोप में झारखंड के हज़ारीबाग़ से पटना लाया गया था। सीबीआई ने इन तीनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। सीबीआई प्रिंसिपल की कॉल डिटेल और उसके बिहार कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
Read more: तीन नए क्रिमिनल कानून लागू, पहली एफआईआर Delhi में हुई दर्ज
अन्य आरोपियों पर भी कसा शिकंजा
कोर्ट ने मामले में आगे की पूछताछ के लिए आशुतोष मनीष प्रकाश की रिमांड भी सीबीआई को दी थी। 27 जून को आशुतोष मनीष प्रकाश को पटना से गिरफ्तार किया गया था। मनीष पर आशुतोष कुमार के अनुरोध पर आवास की व्यवस्था करने का आरोप है। सीबीआई बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार से भी रिमांड पर पूछताछ कर रही है। यह मामला पहले से ही विवादों में रहा है, जिसमें पिछले वर्षों के नीट पेपर लीक की भी जानकारी सामने आई थी। सीबीआई इन सभी मामलों को जोड़कर जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
Read more: Turkey में भीषण विस्फोट, 5 की मौत, 63 घायल, वहीं Gaza पट्टी पर मृतकों की संख्या 37,877 पहुंची
पुनर्परीक्षा का नतीजा घोषित
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा के नतीजे आज, सोमवार, 1 जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं। इससे पहले, एजेंसी ने पुनर्परीक्षा के नतीजे 30 जून तक जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन रविवार को नतीजे घोषित न होने के कारण अब सोमवार को नतीजे जारी किए गए। उम्मीदवार अपना परिणाम NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल पर अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं। NTA ने इस बार के नतीजों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश की है ताकि किसी भी प्रकार के विवाद से बचा जा सके।