Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly election) से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) के ऊपर पालघर में एक होटल के अंदर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगा है।पालघर में विरार के पास स्थित एक होटल में बहुजन विकास अघाड़ी (Bahujan Vikas Aghadi) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच इस दौरान तीखी झड़प भी हो गई जहां होटल में विनोद तावड़े कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग कर रहे थे इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें हंगामा होता दिख रहा है।
Read More: Maharashtra में चुनावी माहौल गर्म! ‘मुझ पर थूका…भद्दी टिप्पणियां की…’ Navneet Rana की सभा में हंगामा
विनोद तावड़े के ऊपर चुनाव में पैसे बांटने का संगीन आरोप
बहुवज विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि,विनोद तावड़े (Vinod Tawde) होटल में 5 करोड़ रुपये बांटने के लिए लेकर आए थे जिस पर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होटल के अंदर उनको घेर लिया इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई जहां पुलिस के कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए देखे गए।
विपक्ष को मिल गया भाजपा को घेरने का बड़ा मौका
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को एक चरण में मतदान होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है एक तरफ जहां बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी महायुति गठबंधन में शामिल है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल है।इन दोनों ही दलों के बीच यहां कड़ी टक्कर देखी जा रही है लेकिन मतदान से एक दिन पहले बीजेपी के ऊपर पैसे बांटने के आरोप को लेकर अब विपक्ष इस मामले को चुनाव वाले दिन भुनाने की पूरी कोशिश करेगा।
विनोद तावड़े ने पैसे बांटने से किया इनकार
हालांकि महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra elections) से पहले पैसे बांटने के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने इस पर सफाई दी है और पैसे बांटने के आरोपों से इनकार किया है विनोद तावड़े ने कहा कि,मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था मैंने कुछ गलत नहीं किया है. यह महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के कार्यकर्ताओं की साजिश है पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच कर लेनी चाहिए मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की यह साजिश है।
विनोद तावड़े के ऊपर पैसे बांटने के लगे आरोपों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है संजय राउत ने एक्स पर लिखा है बीजेपी का खेल खत्म हो गया है जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था वो काम हितेंद्र ठाकुर ने किया है चुनाव आयोग हमारा तो बैग चेक करता है लेकिन सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से भी डरता है।