गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिख रहा था एक तेज चलती कार की छत पर आतिशबाजी का डिब्बा रखा हुआ है और उससे स्काई शॉट चलाई जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार की रात को दरोगा की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही इस कार का चालान भी किया गया है।
read more: विगत 30 वर्षों से मनाई जा रही गोवर्धन पूजा
लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर टिप्पणी की
तेज गति से चलती कार, कार की छत पर रखा गया आतिशबाजी का डिब्बा और उसमें से आसमान मे फूटते स्काई शॉट। यह वीडियो गाजियाबाद में मंगलवार की दोपहर से वायरल होना शुरू हुआ। वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी टिप्पणी शुरू की। लिखा जाने लगा कि त्यौहार के मौसम पर जब यह कहा जा रहा था कि पुलिस पूरी तरीके से चुस्त और मुस्तैद है तो आखिर इस तरह से लोगों की जान से खिलवाड़ कौन कर रहा है। तफ्तीश के बाद पता चला कि यह वीडियो थाना वेव सिटी क्षेत्र में बनाया गया है।
पुलिस एक्शन में आई
इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने इस कार का पांच हजार का चालान काटा। उसके बाद थाना वेव सिटी में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे में यह माना गया है कि कार चालक ने न सिर्फ अपनी बल्कि और लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया है। आईपीसी की 279 और 336 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बता दें इससे पहले भी खतरनाक स्टंट के वीडियो सामने आ चुके हैं। उसमें भी चालान और मुकदमा हुआ था। लेकिन लगता है जब तक सख्त सजा नहीं मिलेगी तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी।