Dabur India news : डाबर (Dabur) कंपनी मुश्किलों में घिर गई है। जहां अधिकतर लोगों के घर में डाबर का इस्तेमाल ज्यादा होता है। वहीं अब इस कंपनी के ऊपर लगभग 5400 मामले केस दर्ज है। वहीं, दूसरी तरफ उसे GST डिमांड नोटिस भी मिला है। यही नहीं इन सभी बातों का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं अगर बात करें हम डाबर के शेयर की तो आज यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डाबर के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और कनाडा में डाबर की 3 सब्सिडियरी के खिलाफ ताबड़तोड़ केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ कंपनी के ऊपर आरोप है कि Product में कुछ ऐसे केमिकल हैं, जिसकी वजह से लेगों के सेहत पर गंभीर रूप से हानिकारक साबित हो रहा है।
Read more : Jhansi : नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर पार्षद गोली मारने की धमकी देने का आरोप..
Read more : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला गजेटियर समिति की बैठक
Dabur के है काफी सारे Product..
बता दें कि डाबर के और भी काफी सारे Product है। वहीं वॉशरूम से लेकर ड्रेसिंग रूम तक और किचन से लेकर बेडरूम तक, टूथपेस्ट से लेकर साबुन-शैंपू तक और तेल-घी से लेकर रूम फ्रेशनर तक, और फिर इस लिस्ट में हनी और च्यवनप्राश को कैसे भूल सकते हैं।जिसका इस्तेमाल खास कर लोग करते है।
Read more : MP Assembly Elections 2023: सपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर
कम 5,400 मामले दर्ज..
Read more : Congress की उम्मीदवारों की सूची में देरी ,क्या गहलोत के तीन करीबियों के चलते रुकी लिस्ट?
वहीं Dabur कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा है कि डाबर इंडिया की सब्सिडियरी Namaste Lab, Dermoviva Skin Essential और Dabur इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ यूएस और कनाडा में कई मामले लंबित हैं। लेकिन यह मामला शुरुआती स्तर पर हैं इसलिए कंपनी पर इसके असर को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, और इन कंपनियों के खिलाफ कम से कम 5,400 मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपों के मुताबिक, कंपनी के हेयर केयर प्रोडक्ट्स में शामिल केमिकल से ओवरियन और यूटेराइन कैंसर का खतरा रहता है।
Read more : भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर..
डाबर का कहना है कि…
GST प्राधिकरण की तरफ से Dabur कंपनी को 321 करोड़ रुपए का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। जिसमें मूलधन और ब्याज दोनों ही शामिल है। बता दें कि डाबर का कहना है कि वो इस नोटिस के खिलाफ अपील करेगी। वहीं, स्टॉक मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो Dabur India के शेयर गुरुवार को खबर लिखे जाने तक 1.69% की गिरावट के साथ 525 रुपए कारोबार कर रहे थे। इसके साथ पिछले 5 कारोबारी सत्रों में भी इस शेयर में नरमी देखने को मिली है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 610.75 रुपए और लो लेवल 503.65 रुपए है।