लखनऊः संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। चौक में सब्जी मंडी के पास किराये की दुकान को शत्रु सम्पत्ति का हिस्सा बताकर उस पर कब्जा करने के आरोप में कांग्रेस नेता अब्दुल मारुफ खान, उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगाया गया है।
चौक पुरानी सब्जी मंडी निवासी मो0 गुलफाम सिराज ने एफआईआर लिखवाई है कि उन्होंने छह हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। इसमें मंसूरनगर निवासी मारुफ खान ने एक दुकान किराये पर ले रखी थी।
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दुकान पर किया कब्जाः
इस दुकान को कब्जा करने के लिये उसने अफसरों से इसे शत्रु सम्पत्ति का हिस्सा बताकर झूठी शिकायत कर दी। यह शिकायत गलत पायी गई। गुलफाम का आरोप है कि इसके लिये फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसने जांच के दौरान ही दुकान को अपनी पत्नी फौजिया के नाम विक्रयपत्र बना दिया था। इसमें मारुफ, फौजिया के अलावा अबू मो. अदनान, खालिद उमर, मंजर शाहीन खान व अन्य के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा लिखाया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है।
Read more: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश होगा 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, मानसून सत्र आज से शुरु
अपर नगर आयुक्त 15 लाख से अधिक के मकानों कर सकेंगे कर निर्धारण….
लखनऊ। नगर आयुक्त ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्तों के अधिकार बढ़ा दिए हैं। अब वे अपने जोन में 15 लाख से अधिक वैल्यू वाले मकानों के कर निर्धारण पर फैसला लेने के लिए अधिकृत होंगे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी केवल पांच लाख से अधिक व 15 लाख तक के मकानों का कर निर्धारण कर सकेंगे। नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी अपने अपने जोनों में केवल पांच लाख तक के मकानों का ही कर निर्धारण करेंगे। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।
नगर आयुक्त ने शनिवार को स्थानान्तरित अपर नगर आयुक्तों के काम दूसरे अधिकारियों को दे दिए हैं। अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पाण्डेय का काम अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार सिंह को दिया गया है। अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह का काम अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द कुमार राव देखेंगे।
एक सप्ताह पहले वाराणसी से स्थानान्तरित होकर लखनऊ आने वाले मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा को भी नगर आयुक्त ने जिम्मेदारी दे दी है। उन्हें 15 लाख तक कर निर्धारण व आपत्तियों के निस्तारण के अलावा जीआईएस सर्व समिति विभाग, प्रचार विभाग, पीएम स्वानिधि योजना का काम दिया गया है।