टीवी जगत पर राज करने वाली और बेहतरीन प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल मामला ये है कि OTT प्लेटफॉर्म ‘आल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात सीजन 6’ से जुड़ा हुआ है। उनके ऊपर आरोप ये है कि इसमें एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक सीन्स हैं, जिसके कारण अब ये दोनों कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।
Read More: Baramulla Encounter: सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी हुए गिरफ्तार
आपको बता दे कि इनकी बोरीवली के योग टीचर स्वप्निल रेवाजी ने 2021 में MHB पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि फरवरी, 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ये सीरीज स्ट्रीम हुई है और उसमें नाबालिग लड़की के साथ भद्दे सीन्स फिल्माए गए हैं। इस शिकायत के बाद MHB पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्टर और पोक्सो एक्टर की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read More: Karwa Chauth पर दुल्हन की तरह सजी Sonakshi Sinha, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र के साथ शेयर की फोटो
एकता कपूर और शोभा कपूर पर लगा आरोप
आपको बता दे कि शिकायतकर्ता नें बोरीवली कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। FIR में आरोप लगाया कि ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुई उस सीरीड में नाबालिग लड़की के अश्लील सीन्स दिखाए गए थे। सूत्रों के से पता चला कि यह विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, नाबालिग लड़की को अश्लील फ़िल्में बनाते हुए और अश्लील संवाद करते हुए दिखाया गया। वेब सीरीज में स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक्टर्स को भी अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है, जिससे बच्चों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
एकता कपूर और शोभा कपूर ने है दिया बयान
आपको बतादे कि इस प्रकरण में एकता कपूर और शोभा कपूर का कोई बयान नहीं दिया है। ये कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि 27 सितंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अभद्र कंटेट को लेकर फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया है कि बच्चों के साथ ऐसा कंटेंट बनाना, देखना और डाउनलोड करना अपराध है।