Tajmahal Tourism: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल (Tajmahal) घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सख्त आदेश जारी किया है कि अब पर्यटक ताजमहल परिसर में पानी की बोतल नहीं ले जा पाएंगे. यह निर्णय हाल ही में ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने और भगवा झंडा फहराने की घटनाओं के बाद लिया गया है. हालांकि, यह प्रतिबंध ताजमहल परिसर के बाहर नहीं है, लेकिन ताजमहल के भीतर पानी की बोतलें ले जाना मना होगा.
भगवा झंडा लहराने की घटना
बताते चले कि सोमवार को ताजमहल (Tajmahal) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला ने मकबरे के मुख्य स्थान के करीब भगवा रंग का कपड़ा लहराया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हिंदूवादी संगठन ताजमहल को तेजोमहालय (शिव मंदिर) होने का दावा करते हैं और सावन माह में वहां विभिन्न प्रकार से प्रदर्शन कर रहे हैं.
गंगाजल चढ़ाने की कोशिश
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ दिन पहले, हिंदूवादी संगठन के एक पदाधिकारी गंगाजल चढ़ाने ताजमहल (Tajmahal) पहुंचे थे, लेकिन सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें रोक दिया था. सावन के तीसरे सोमवार को, अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष मीरा राठौर ताजमहल पहुंचीं और मकबरे के मुख्य स्थान के निकट भगवा रंग का कपड़ा लहराने लगी. इसी दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
Read More: Bangladesh में क्यों घट रही हिंदुओं की संख्या?तख्तापलट से पहले हिंदुओं ने बड़ी तादाद में किया पलायन
वायरल वीडियो और सुरक्षा कदम
इस घटना के बाद कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें मीरा राठौर के हाथ में पानी की बोतल देखी जा सकती है. संगठन का दावा है कि ताजमहल (Tajmahal) के मुख्य मकबरे में गंगाजल चढ़ाने के बाद भगवा कपड़ा लहराया गया है. संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि महिला ने भगवा रंग का कपड़ा लहराया और इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मियों ने राठौर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने उठाया कड़ा कदम
ताजमहल (Tajmahal) की सुरक्षा और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यह कड़ा कदम उठाया है. पर्यटकों को अब ताजमहल के भीतर पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इस निर्णय का उद्देश्य ताजमहल की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखना है.
Read More: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर JDU सांसद के सवाल पर …कृषि मंत्री ने दिखाई हकीकत