बरेलीब्यूरो : शिवानी समदर्शी
बरेली : यूपी के जिला बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्कूल प्रशासन बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहा है । बरेली के प्रसिद्ध नर्सिग कॉलेजों में शूमार दीपमाला नर्सिंग कॉलेज के बिना फायर की एनओसी के संचालित होने की खबर को प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा को भी संज्ञानित किया गया। क्योंकि सवाल यह नहीं है कि दीपमाला नर्सिंग कॉलेज की एनओसी क्यों नहीं हुई इससे भी बड़ा सवाल है कि यदि ऐसे बड़े कॉलेज और भवनों की अग्निशमन की एनओसी नहीं होगी तो छोटे संस्थानों का क्या होगा। इस खबर से प्रकाशित होने के बाद जनपद में खलबली मच गई है।
READ MORE : 3 अगस्त को मनाया जाता है National Watermelon Day
एक्शन मोड में अग्निशमन अधिकारी
दरअसल बता दे आपको बिना एनओसी के चल रहे दीपमाला नर्सिंग कॉलेज पर अब मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने एक्शन मोड ले लिया है। साथ ही अग्निशमन विभाग से जानने की कोशिश की आगे किस प्रकार की कार्रवाई ऐसे भवनों और कॉलेज हॉस्पिटल पर अग्निशमन विभाग द्वारा की जाएगी। तब मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा बताया गया कि समय-समय पर अग्निशमन विभाग की टीमें कॉलेज अस्पताल होटल बैंक आदि संस्थानों पर फायर ऑडिट करती रहती है और अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाती है।
READ MORE : आज का राशिफलः 03-August-2023 , Aaj-ka-rashifal , 03-08-2023
ऐसे संस्थानों पर होगी सख्त कार्यवाही
चर्चा का विषय यह है की इतना प्रसिद्ध कॉलेज बिना फायर एनओसी के कैसे चल सकता है क्योंकि कॉलेज में भर्ती होने से पहले विद्यार्थियों से पूरा भुगतान कराया जाता है तत्पश्चात उनको कॉलेज में दाखिला मिलता है परंतु उन विद्यार्थियों को भी धोखे में रखने का काम दीपमाला नर्सिंग कॉलेज ने किया है। अब ऐसे में अगर ऐसे संस्थानों पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तो छोटे संस्थानों के हौसले बुलंद हो सकते हैं अब देखना यह होगा कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी इस पर क्या कठोर कदम उठाते हैं।