उ0प्र0 (हरदोई): संवाददाता- हर्षराज
हरदोई। शहर में एक के बाद एक 8 लोगों को कार सवार ने रौंद दिया। कार चालक बिना पीछे देख लोगो को रौंदता चला गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी गई है।
हरदोई। शहर कोतवाली इलाके के एक कार ने अलग अलग स्थानों पर 8 लोगों को रौंद दिया। कार चालक ने घटना के समय किसी को पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह बस स्टैंड से लोगों को रौंदता चला गया। इस दौरान एक अधेड़ की हालत गंभीर और अन्य की हालत स्थिर बनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर कार चालक को तलाशने में जुटी है।
कार चालक रौंदने के बाद मौके से फरार
बताया गया कि शहर कोतवाली के बस स्टैंड के पास अनंतराम पुत्र अनंतू पैदल जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। जिसके बाद कार ने एक दो नहीं करीब 8 लोगों को रौंदतें हुए भाग गया। जिसमें सिनेमा चौराहा पर राजीव त्रिपाठी, किरनलता पत्नी पचईलाल, कुश पुत्र अवधेश, पवन मिश्रा पुत्र हरिकृष्ण मिश्रा को रौंद दिया। इसके बाद भी चालक ने कार को रोकना जरूरी नहीं समझा और वह कार को दौड़ाता चला गया। इसके साथ ही उसने कोतवाली देहात के नानकगंज झाला के पास खुशबू पुत्री विजय कुमार समेत अन्य को रौंद दिया।
पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने मे लगी
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उसने ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस कार को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी है। पुलिस के अधिकारियों ने जल्द ही कार समेत चालक को पकड़ने का दावा किया है। फिलहाल मौत बनकर दौड़ी कार से लोगों में भय व्याप्त है।
मामले में ईएमओ कमर हैदर ने बताया कि एक कार से घायल करीब 8 लोग मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में आए है। जिसमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है उनको एडमिट कर लिया गया है। साथ ही अन्य की हालत स्थिर है जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है।