UPPSC RO/ARO recruitment exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में अभ्यर्थियों की ओर से किए गए हंगामे के बाद योगी सरकार ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया है.योगी सरकार ने 6 महीने के भीतर सिपाही भर्ती परीक्षा को दोबारा करवाने के आदेश दिए हैं साथ ही पेपर लीक की जांच को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया है.पेपर लीक करने वाले आरोपियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि,देश के युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय करना महापाप है इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो लोगों के लिए नजीर के तौर पर पेश होगी।
Read more : महिलाओं के कपड़े पहनने पर पूछा सवाल तो राहुल गांधी ने दिया ये बड़ा बयान,जानें?
RO/ARO पेपर लीक में अभ्यर्थियों की मांग
वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले 11 फरवरी को यूपी के अलग-अलग जिलों में यूपीपीएससी की ओर से आरओ-एआरओ की परीक्षा करवाई गई थी जिसको लेकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि,पुलिस भर्ती परीक्षा की ही तरह आरओ-एआरओ का परीक्षा पेपर भी लीक हुआ है जिसको लेकर बीते कई दिनों से प्रयागराज में अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.अभ्यर्थियों की मांग है कि,आरओ-एआरओ की परीक्षा भी दोबारा कराई जाए।सोमवार को पूरे दिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया जबकि आज मंगलवार को भी बारिश के बावजूद दर्जनों अभ्यर्थी प्रदर्शन करते डटे रहे.अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर भी भारी फोर्स को तैनात किया गया है।
Read more : Sandeshkhali मामले में एक्शन में Mamata सरकार,61 गरीबों को लौटाई जमीन
27 फरवरी तक शासन ने मांगे साक्ष्य
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक के बाद अब यूपीपीएससी आरओ-एआरओ के अभ्यर्थी भी पेपर लीक मामले में योगी सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं.अभ्यर्थियों का कहना है कि,उनके पास सारे सबूत मौजूद हैं जिससे साफ हो जाएगा कि,आरओ-एआरओ का पेपर होने से पहले लीक हो चुका था।आपको बता दें कि,कार्मिक विभाग ने 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों के लिए समीक्षा शुरू कर दी है.शासन ने अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक परीक्षा पेपर लीक संबंधी साक्ष्य मांगे हैं।
Read more : दिलचस्प हुआ UP की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव,सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी STF की बड़ी कार्रवाई
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामल में यूपी एसटीएफ ने नीरज यादव को गिरफ्तार किया है जो बलिया का रहने वाला है.नीरज यादव के गिरफ्तार होने पर बलिया एसपी का कहना है कि,वो फ्रॉड करने वाला व्यक्ति है जो खुद को मर्चेंट नेवी का जवान बताता है.यूपी एसटीएप की ओर से नीरज यादव की गिरफ्तारी होने पर उसके पिता का कहना है कि,वो उसके अभिभावक नहीं हैं उसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा चली गई है.उन्होंन कहा कि,उसे फांसी की सजा भी हो जाए तो कोई फर्क नहीं उसका ऐसा बेटा मर जाए तो बेहतर।