Mahoba News:उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोप में बुंदेलखंड के महोबा में परीक्षा के दिन भारी संख्या में मौजूद छात्रों ने जमकर हंगामा किया.छात्रों ने पेपर लीक करने की बात कहते हुए परीक्षा सेंटर के बाहर जमकर हंगामा काटा.आक्रोशित छात्रों की भीड़ को देखते हुए परीक्षा सेंटर के बाहर पीएसी व पुलिस बल की तैनाती की गई.एसडीएम व सीओ की ओर से समझाने के बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं हुए इसके बाद मौके पर पहुंचे सदर विधायक के आश्वासन पर छात्र अपने घर की ओर लौट गए।
Read More:UP Police अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज और सिटी ट्रांसपोर्ट चलेगा,अतिरिक्त बसें
पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप
आपको बता दें कि,बीते 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई थी.जहां लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा देने यूपी के अलग-अलग शहरों में पहुंचे.प्रशासन की ओर से छात्रों की संख्या को देखेत हुए पहले से काफी सारी तैयारियां की गई थी.छात्रों का आरोप है कि,18 फरवरी को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा का पेपर पहले से कई सारे व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया था.छात्रों का कहना है कि,सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी पेपर होने से पहले पेपर को वायरल कर दिया गया था।
Read More:UP Police परीक्षा में चार एसीपी समेत 856 पुलिस कर्मियों की तैनाती
पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने काटा हंगामा
छात्रों ने ये भी बताया कि,जब उन लोगों ने पेपर देने के लिए देखा तो सभी प्रश्न लीक हुए पेपर से मिलते पाए गए.लीक हुए पेपर से प्रश्न मिलने पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने सुबह से ही कीरत सागर तालाब के किनारे एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया.वहीं छात्रों की ओर से किए जा रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही पीएस व भारी पुलिसबल के साथ सीओ सिटी व सदर एसडीएम मौके पर पहुंच गए लेकिन अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी आक्रोशित छात्र मानने को तैयार नहीं हुए और विधायक को इस मामले की शिकायत के लिए ज्ञापन देने की जिद पर अड़ गए.सूचना मिलते ही मौके पर सदर विधायक राकेस गोस्वामी पुहंचे और छात्रों से ज्ञापन लेते हुए उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।