Elon Musk’s predictions: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत में बड़ा योगदान देने वाले टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। भारत के खिलाफ बगावत करने वाले जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बारे में कम शब्दों में एलन मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी कर उनके आगे के भविष्य के बारे में स्पष्ट बता दिया है कि,वह दिन दूर नहीं जब अगले चुनाव में जस्टिन ट्रूडो के हाथ से पीएम पद की कुर्सी खिसक जाएगी।
अगले चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की हार तय
एलन मस्क ने दावा किया है कि,अगले चुनाव में ट्रूडो हार जाएंगे दरअसल एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क से एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर मस्क को टैग किया था जिसमें उसने लिखा था एलन मस्क हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद चाहिए इसके जवाब में मस्क ने लिखा आगामी चुनाव में वह चले जाएंगे।
एलन मस्क ने ट्रूडो के लिए की भविष्यवाणी
आपको बता दें कि,अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है डोनाल्ड ट्रंप की जीत में एलन मस्क का बड़ा योगदान इसलिए है क्योंकि ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान कई मौकों पर मस्क ट्रंप के साथ दिखाई दिए यहां तक की जिस दिन चुनाव की मतगणना हो रही थी उस समय भी ट्रंप के साथ एलन मस्क दिखाई दिए थे।जीत के बाद अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए खुद ट्रंप ने एलन मस्क का कई बार जिक्र किया था।
कनाडा और भारत के रिश्तों में बढ़ी खटास
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं ट्रूडो ने भारत के ऊपर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था इसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास चल रही है कनाडा के पीएम लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं जिससे उनके देश में भी उनके खिलाफ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी हैं।
भारत ने कनाडा में रद्द किए कॉन्सुलेट शिविर
हाल ही में भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ गई कि,भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के भीतर अपने कॉन्सुलेट शिविरों को रद्द कर दिया है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक कनाडा सरकार भारत सरकार के अनुरोध के बावजूद सुरक्षा दे पाने में नाकाम रही इसलिए कनाडा में निर्धारित कांसुलरों शिविरों को रद्द करना पड़ा।वहीं इससे पहले कनाडा में कई हिंदू मंदिरों के ऊपर भी हमला किया गया सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हुए जिसमें मंदिर के अंदर घुसकर पुजारी और हिंदू समुदाय के लोगों को पीटा गया इस पर भारत सरकार ने कनाडा सरकार के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।