उन्नाव संवाददाता : Chaitanya Tripathi
उन्नाव : रक्षाबंधन त्यौहार के तहत खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिष्ठान विक्रेताओं के यहां नमूने लिए गए। कई मिष्ठान विक्रेताओं के यहां से सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही कई विक्रेता के यहां साफ सफाई न मिलने पर चेतावनी दी गई।
टीम ने सैंपल लिए
उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देशन में आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सामग्री दुकानों की सैम्पलिंग होना शुरू हो गयी है। अक्सर त्योहारों के दौरान ही आपूर्ति पूरी करने के लिए दुकानदारों के द्वारा मिलावट माल तैयार किया जाता है। नगर मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी व खाद्य सुरक्षा विभाग की अभिहीत अधिकारी मंजूषा सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के यहां चेकिंग की तथा मिष्ठान विक्रेताओं के यहां से टीम ने सैंपल लिए।
Read more: सख्त चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार
शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
टीम ने उन्नाव शहर के राम जी मिष्ठान, कचौड़ी गली स्थित मिष्ठान भंडार, खोया मंडी आदि मिष्ठान के सैंपल लिए। नगर मजिस्ट्रेट अरूण मणि तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर सैपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसका उद्देश्य मिलावटखोरी रोकना तथा ग्राहकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है।
साफ सफाई रखने की चेतावनी
उन्होंने बताया कि लिए गए सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच के दौरान यदि कोई मिलावटखोरी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई जगह साफ सफाई व्यवस्था न मिलने पर उसे मौखिक रूप से साफ सफाई रखने की चेतावनी दी गई है।