ओरैया संवावददाता : जाहिद अख्तर
औरैया : आबकारी विभाग की टीम द्वारा बिधूना के क्षेत्र के क्षेत्र के आदर्श नगर में जहरीली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने चलाया अभियान आदर्श नगर कश्मीर में टीम पहुंचते ही शराब माफिया में खलबली मच गई और इधर-उधर भागते नजर आए, वही आबकारी विभाग के उप निरीक्षक जी एन सिंह व उनकी टीम द्वारा वा बिधूना कोतवाली की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए 1100 केजी लहन नष्ट किया गया है। 35 लीटर कच्ची शराब पोज में वा थम्सब की बोतलों में पाई गई है।
Read more :घर पर बनाएं चटपटी राजस्थानी लहसुन चटनी..
मौके से सभी लोग भाग गए हैं पर जिनके घरों से यह कच्ची शराब मिली है उनके घरों पर बराबर दविश दी जाएगी। वही इस संबंध में जी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ।किसी से कोई भी अवैध मुद्रा का सेवन न करें, शराब की दुकानों से ही शराब को खरीदे और अगर कोई गलत तरीके से शराब बेचता है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर करें जिससे कि अवेद मुद्रा पर रोक लगाया जा सके।
Read more :चाचा ने की भतीजे और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या..
शरदीय नवरात्रि अष्टमी के दिन मंदिरों में सुबह से ही दिखाई दी भक्तों की भीड़..
ओरैया संवावददाता : जाहिद अख्तर
औरैया : ओरैया आपको बताने की बड़ी माता मंदिर बरसों पुराना मंदिर है। यहां पर कई राज्यों से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। नवरात्रि अष्टमी के दिन मां दुर्गा गौरी की पूजा की जाती है।
वहीं श्रद्धालुओं से प्राइम टीवी की खास बातचीत। श्रद्धालुओं से की गई श्रद्धालुओं ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर हम लोग जब से आ रहे हैं। जब से हमारे पूर्वज आते रहे हैं। इस मंदिर में जो भी सच्चे दिल से माता रानी से मनोकामना मांगता है उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है ।