Call Me Bae:: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. फिल्मों में अपनी जगह बनाने के बाद, अनन्या अब अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) के जरिए दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं. यह मौका उन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता करण जौहर ने दिया है, जिन्होंने इससे पहले भी कई स्टार किड्स को बड़े पर्दे पर लॉन्च किया है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.
‘बे’ की कहानी: ग्लैमर से संघर्ष की ओर

बताते चले ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका निभा रही हैं. सीरीज में अनन्या का किरदार बेला चौधरी का है, जो खुद को ‘बे’ बुलाना पसंद करती है. बे एक रईस परिवार की लड़की है, जिसकी जिंदगी साउथ दिल्ली की ग्लैमरस दुनिया में हंसी-खुशी गुजर रही होती है. लेकिन उसकी जिंदगी में अचानक ऐसा मोड़ आता है, जहां उसकी सारी सुख-सुविधाएं छिन जाती हैं और उसे मुंबई की सड़कों पर संघर्ष करना पड़ता है. यहां उसे अपनी पहचान बनाने के लिए न केवल नौकरी ढूंढनी पड़ती है, बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पत्रकारिता जैसी चुनौतीपूर्ण जिंदगी से भी रूबरू होना पड़ता है.
अनन्या के लिए खास प्रोजेक्ट

आपको बता दे अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में बात करते हुए अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने बताया कि ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) उनके लिए एक खास प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा, “शुरुआत से ही मुझे पता था कि ‘कॉल मी बे’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती थी. स्क्रिप्ट सुने बिना भी, मुझे पता था कि यह कुछ खास होने वाला है.” बे का किरदार निभाना उनके लिए काफी रोमांचक अनुभव रहा है, और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक भी इस किरदार को उतना ही पसंद करेंगे जितना उन्होंने इसे निभाते समय किया.
Read More:Jaunpur रमेश तिवारी हत्याकांड मामले में 12 आरोपी दोषी करार,कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
सीरीज के निर्माता और रिलीज की तारीख
‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) की निर्देशित की बागडोर कोलिन डी कुन्हा ने संभाली है, जबकि करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इस सीरीज के लेखन का कार्य इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने किया है. 8 एपिसोड की इस वेब सीरीज का प्रीमियर 6 सितंबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. यह सीरीज भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों में एक साथ रिलीज होगी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी उपलब्ध होगी.
जल्द OTT पर दिखेंगी

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के फैंस के लिए यह सीरीज बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इसमें उन्हें उनके चहेते स्टार का एक नया रूप देखने को मिलेगा. ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) के जरिए अनन्या ने एक बार फिर से साबित किया है कि वह किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, चाहे वह बड़े पर्दे की हो या फिर ओटीटी की.
Read More:UP Police Bharti: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार मुस्तैद,STF के राडार पर 1541 अपराधी