By Election in UP: यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने खूब जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया. जनता को साधने के लिए सभी दलों के नेताओं ने खूब चुनावी जनसभाएं की. इन जनसभाओं के जरिए पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी रहा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को भदोही में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कई युद्ध देखे, लेकिन ‘मटन युद्ध’ पहली बार देखा. यह टिप्पणी उन्होंने भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय में बोटी की जगह तरी (ग्रेवी) पर हुए विवाद को लेकर की.
Read More:UP By-Polls: “डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है”….कटेहरी में बोले अखिलेश यादव
सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सोच ‘नकारात्मक’ है. उन्होंने कहा, “हम लोग जोड़ने की बात करते हैं, जबकि भाजपा केवल दूरियां बढ़ा रही है.” उन्होंने एनडीए पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, और महिलाओं के प्रति नकारात्मक मानसिकता रखने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएपी की पूरी बोरी चोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को न तो शब्द समझ आते हैं और न ही किसानों की जरूरतें.
भाजपा सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी का आरोप
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) पर चुनाव को टालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले 13 नवंबर को चुनाव होना था, लेकिन भाजपा को हार का डर था, इसलिए चुनाव 20 नवंबर तक टाल दिया गया. उन्होंने जनता से अपील की कि जो चुनाव टालते हैं, उन्हें जनता भी टाल दे. अखिलेश ने भाजपा सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंडे में रोजगार सृजन शामिल नहीं है. यहां तक कि परीक्षा के प्रश्नपत्रों में भी गलतियां की जा रही हैं, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
Read More:Jhansi Medical College fire: एक और नवजात की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम…मृतकों की संख्या 11 पहुंची
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस अब अपराधियों के बजाय खुद पुलिस को ही पकड़ रही है। बनारस, बलिया, और गाजीपुर में पुलिस की गड़बड़ियों के मामले उजागर हो चुके हैं.
महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा महिलाओं ने आत्मदाह किया है. उन्होंने लखनऊ में सीएम आवास के सामने न्याय मांगने आई महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी समस्याओं को अनसुना किया. अखिलेश यादव ने बुलडोजर राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि अदालत ने सरकार पर जुर्माना लगाया और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
Read More:Jhansi Medical College: झांसी अग्निकांड में कैसे लगी इतनी भीषण आग ? जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा…
सपा की जीत का दावा
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि सपा प्रदेश में 100% सीटें जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा घबराई हुई है क्योंकि जनता अब बदलाव चाहती है. अखिलेश ने भाजपा पर वोटरों को डराने और अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर हाल में मतदान करें. अगर पहली बार वोट डालने से रोका जाए, तो दूसरी और तीसरी बार भी कोशिश करें.
‘भाजपा के गिरते ग्राफ को साफ दिखाएंगे’
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि महाराष्ट्र और मिर्जापुर के चुनाव के नतीजे भाजपा के गिरते ग्राफ को साफ दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में नफरत की सुरंग खोद रहे थे, अब उनके ही लोग उनकी कुर्सी छीनने की तैयारी में हैं.
Read More:Ayodhya: खालिस्तानी पन्नू की धमकी से मची हलचल! रामनगरी में सख्त सुरक्षा के इंतजाम