Election Commission of India : लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए। इस बार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू हुआ और 4 जून को नतीजे आए। वहीं सातों चरण इस प्रकार चुनाव किया गया । वहीं 4 जून को नतीजे आने के छठे दिन रविवार 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली।
इस बीच Election Commission of India ने बिहार पश्चिम बंगाल तमिलनाडु मध्य प्रदेश उत्तराखंड पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। वहीं ये चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दी है।
Read more : शपथ समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में पीछे टहल रहा था तेंदुआ!
इस दिन होगी चुनाव
आपको बता दें कि ये यह उपचुनाव 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
Read more : आतंकवाद के जनक Pakistan की काली करतूत,पहले भक्तों पर किया हमला अब दे रहा PM मोदी को बधाई
इन सीटों पर कराए जाएंगे उपचुनाव
- बिहार की रूपौली
- पश्चिम बंगाल की रायगंज रानाघाट दक्षिण
- बागदा और मानिकतला
- तमिलनाडु की विक्रवंडी
- मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा
- उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर
- पंजाब की जालंधर पश्चिम
- हिमाचल प्रदेश की देहरा
- हमीरपुर और नालागढ़
Read more : शपथ समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में पीछे टहल रहा था तेंदुआ!
जानें चुनाव का पूरा कार्यक्रम
चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन की जांच 24 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव 15 जुलाई से पहले पूरे होने हैं।
Read more : मणिपुर CM के काफिले पर Attack,उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला
लोकसभा चुनाव में मिली एनडीए को जीत
देश में हाल ही में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे। इनके नतीजे 4 जून को आए हैं। इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। हालांकि, 2014 के बाद ये पहला मौका है, जब बीजेपी ने इस चुनाव में अकेले बहुमत हासिल नहीं किया। पार्टी को 240 सीटें मिली हैं. वहीं एनडीए ने 293 सीटें हासिल की हैं। जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं।