BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते देशभर में पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान पूरे हो चुके है. वही, सभी राजनैतिक दलों ने देश के अलग अलग राज्यों में अपने कद्दावर नेताओं को चुनावी मैदान पर उतार रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने आज अपनी 15वी लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में पूनम महाजन को टिकट न देकर आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से उनकी जगह चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि, भाजपा से पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त को हराया था. उन्हे 2019 में कुल 486672 वोट मिले थे.
Read More:चुनाव रद्द कराने को लेकर कर्नाटक HC ने कही कई अहम बातें…
हाई प्रोफाइल केस की पैरवी कर चुके है उज्जवल निकम?
उज्ज्वल निकम देश के जाने माने वकीलों में से एक हैं. निकम 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक भी रहे हैं. इसके अलावा वह 26/11 मुंबई हमले के अलावा 1993 बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर समेत कई हाई प्रोफाइल केस में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं. 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2009 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की ओर से सतारा से स्वतंत्रता सेनानी उंधलकर पुरस्कार दिया गया.
पूनम महाजन ने 2 बार हासिल की जीत
बता दें कि, पूनम महाजन एक ट्रेन्ड पायलट हैं. 2006 में वो अपने पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बाद भाजपा में शामिल हो गई थीं. जिसके बाद उन्होने 2009 में पहली बार घाटकोपर वेस्ट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2014 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उन्होंने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था. 2019 में उन्होने एक बार कांग्रेस नेता प्रिया दत्त को मात दी थी.
Read More:‘गठबंधन देश को धोखा देने के लिए हुआ’CM Yogi ने सपा और कांग्रेस पर कसा तंज