Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का बिगुल बज चुका है.आगामी लोकसभा चुनाव में बस हफ्ते भर का समय बाकी है.मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है,वैसे-वैसे सभी राजनीक दलों की तैयारियां भी तेज होती हुई दिखाई दे रही है. एक ओर जहां पार्टियां चुनावी मैदान में उम्मीदावारों का ऐलान करते हुए दिखाई दे रही है,वहीं दूसरी ओर कई नेताओं के टिकट भी कटते हुए दिखाई दे रहे है. यूपी की राजनीति तो दिन पर दिन बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है. भदौही लोकसभा सीट से भाजपा ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
read more: मस्जिदों और ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई Eid की नमाज
भदोही से पार्टी ने किसको दिया टिकट ?
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है. यहां से पार्टी के विधायक विनोद बिंद इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे. भदोही से विनोद बिंद को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में रमेश बिंद का टिकट कट गया है. बीजेपी ने प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. भदोही सीट पर बीजेपी के रमेश बिंद का टिकट कट गया है. बता दें कि रमेश बिंद ने 2019 में बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा को हराकर यहां जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी ने ये सीट टीएमसी को दी है. यूपी की इस सीट पर टीएमसी से यूपी के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के परपौते ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव मैदान में है.
कैसा है विनोद बिंद का चुनावी सफर ?
आपको बता दे कि विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के MLA हैं. वो आगामी चुनाव में अब बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इस तरह से निषाद पार्टी के दो उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर लड़ रहे हैं. संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद पहले हैं और अब बीजेपी ने अपने सिंबल पर विनोद बिंद को भी टिकट दे दिया है. समाजवादी पार्टी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में विनोद बिंद को भदोही से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने ये टिकट वापस कर निषाद पार्टी ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद वो इस सीट से जीत दर्ज कर विधायक बने और अब बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार दिया है.
read more: ‘दोस्त बदल सकते है पड़ोसी नहीं.. पीओके हमारा था है और रहेगा’Rajnath Singh की पड़ोसियों को नसीहत