Festive Season सीजन तो खत्म हो गया और लोगों ने खूब नए लैपटॉप की खरीदारी भी की होगी। अगर आपने भी नया लैपटॉप खरीदा है। तो आपको बतादे कि पहले के मुकाबले अब लैपटॉप का सेटअप करना अब बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है मगर अभी भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिनकी सेटिंग जरूरी है। जी है आज हम इसी पर बात करेंगे कि नए लैपटॉप को खरीदने के बाद आपको क्या सेटिंग्स और कंफिग्रेशन करना चाहिए।
Check Windows Updates System
अपने भी अगर नया लैपटॉप लिया हैं तो सबसे पहले अपने Operating सिस्टम को Updates करें। बता दे, आपको इससे कुछ नए सुरक्षा पैच और बेहतर परफॉरमेंस मिलेंगे है। “Settings” > “Update & Security” में जाकर “Check for Updates” पर क्लिक करें।
How To Setup Antivirus And Security
अगर आपके लैपटॉप में एंटीवायरस प्री-इंस्टॉल नहीं है, तो एक अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करें। अगर आपका Operating सिस्टम Windows है, तो विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) को Update करें और Safe सेटिंग्स ऑन करें।
Read More: By-Elections: यूपी समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की नई तारीख घोषित, इस दिन होगा मतदान
Volume And Display Settings
अगर display settings की बट करें तो स्क्रीन ब्राइटनेस, रेज़ोल्यूशन और वॉल्यूम सेटिंग्स को अपने सुविधा अनुसार adjust कर सकते हैं। “Settings” > “System” > “Display” में जाकर स्केलिंग और रेजोल्यूशन को सही करें।
Do a Software Installation
आप भी अपने आवश्यक software जैसे कि Microsoft Office, PDF Reader, और अन्य आवश्यक टूल्स को install करें। लैपटॉप के Drivers को भी Update करें क्योकि सभी Hardware सही तरीके से काम करें।
Read More: Canada में हिंदू सभा मंदिर के पास हिंसक प्रदर्शन, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने की हमले की निंदा
Web Browser And Add Bookmarks
आप भी अपने पसंदीदा Browser जैसे Chrome, Firefox, Edge) को Update और Setup करें। महत्वपूर्ण bookmarks जैसे बैंकिंग, शॉपिंग और Social Media Websites को जोड़ें।