गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीण मिश्रा
Ghazibad: गाजियाबाद में पति पत्नी और पत्नी के भाई ने एक ऐसी साजिश रची जिससे ना सिर्फ दो राज्यों की पुलिस घूम गई बल्कि दोस्ती जैसे पाक रिश्ते का भी कत्ल हो गया। इस मामले में आठ आरोपियों ने दिल्ली के बड़े व्यापारी का अपहरण किया। उसे बंधक बनाकर रखा और फिर उससे दो करोड़ 75 लख रुपए वसूल की फूल प्रूफ प्लानिंग बना डाली। पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है। पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं और वही एक स्कॉर्पियो कर भी बरामद की है।
पुलिस ने पकड़े आरोपी
गाजियाबाद पुलिस हिरासत पकड़े गए आरोपी शिल्पा त्यागी, हर्षित, कार्तिक, प्रदीप, पीतांबर, निमेष और निशान है, हालांकि इनका मुख्य मास्टरमाइंड वासु त्यागी देहरादून के जेल में बंद है। दरअसल वासु त्यागी की शशांक शर्मा नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती थी। शशांक शर्मा दिल्ली में रहता है और सहारनपुर में उसकी कपड़े की फैक्ट्री है। वासु जानता था कि शशांक के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और डेली रूटीन में काफी सारा पैसा लेनदेन में आता है। वासु ने अपनी दोस्ती का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को शशांक को फोन करके बुलाया और राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में उसको रखा।
Read more: Rajasthan: महिला ने दबाया जेठ का प्राइवेट पार्ट, उतारा मौत के घाट..
6 करोड़ की मांग फिरौती
यह फ्लैट इन्होंने किराए पर इसी काम के लिए लिया था। उसके बाद उन्होंने शशांक के साथ मारपीट की और 6 करोड़ की मांग की। शशांक किसी तरह से 2 करोड़ 75 लाख का इंतजाम कर पाया और इनको दे दिया। पैसा लेकर बाकी लोग तो फरार हो गए वहीं वासु त्यागी पुलिस पकड़ ना पाए इसीलिए 18 ऑक्टोबर को देहरादून में पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया। शशांक शर्मा ने छूटकर इस मामले की पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने इस मामले में 07 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं वासु को देहरादून जेल से लाया जाएगा।