Himachal Accident News:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में हिमाचल (Himachal) सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस की दुर्घटना में चार लोगों की मौत और सात लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
वहीं हादसे में बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की जान चली गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुई, जो इसे और भी दुखद बना देती है। घायल व्यक्तियों की स्थिति और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Read more :मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार के इन चार शहरों में चलेगी मेट्रो, खुलेंगे नौकरी के द्वार..
हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस पलटी
परिवहन निगम की एक बस सुबह करीब छह बजे कुडडू से गिल्टाड़ी गांव के लिए रवाना हुई थी। इस बस में चालक और परिचालक सहित कुल सात लोग सवार थे। लगभग चार किलोमीटर की यात्रा करने के बाद, बस पहाड़ी पर चढ़ाई करते हुए ऊपर वाली सड़क से लुढक गई और नीचे की सड़क पर आकर रुक गई। इस प्रकार की दुर्घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर होती हैं।
Read more :आज का राशिफल: 21 June-2024 ,aaj-ka-rashifal- 21-06-2024
ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत
वहीं इस घटना के बारें में पुलिस ने बताया कि ये बस हादसा हिमाचल प्रदेश (Himachal) की राजधानी शिमला से 90 किमी दूर हुआ है। एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई और दूसरी सड़क पर पहुंच गई। इस दौरान बस के परखच्चे उड़ गए। बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई है। बस जुब्बल तहसील के कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। सुबह छह बजे यह बस रूट पर चली थी, लेकिन चार किमी बाद ही हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा एक महिला की भी मौत हो गई।
Read more :Money Laundering केस में Arvind Kejriwal को मिली बेल,कब आएंगे जेल से बाहर ?
अस्पताल में दो की मौत
इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। तीन लोगों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल पहुंचा दिया गया है। एसडीएम रोहडू ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। अब तक हादसे के कारण का पता नहीं चला है।