Hathras accident: यूपी के हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टोली के पास चंडीगढ़ से आ रही बस खड़े कंटेनर में भिड़ गई। जिसमें दो लागों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के कारणों की वजह पता नहीं चल पाया है।वहीं इस घटना के बारें में हाथरस जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं।
Read more :Delhi का सियासी पारा हाई: Raj Kumar Anand के BJP में शामिल होने पर भड़के सौरभ भारद्वाज
हादसे में दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार बस चंडीगढ़ से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ जा रही थी। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव टोली के पास पहुंचने पर बस एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। बस चालक की पहचान काला निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। दूसरे यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। घायल पिंटू ने बताया कि वह चंडीगढ़ से उन्नाव एक शादी समारोह में जाने के लिए निजी बस में सवार हुए थे और रास्ते में हादसा हो गया।
Read more :Kathua Terror Attack: हमले के बाद नूरपुर पुलिस हाई अलर्ट पर, सीमावर्ती इलाकों की बढ़ाई सुरक्षा
दुर्घटना में ये हुए घायल..
संदीप (18) पुत्र चंद्रपाल निवासी उन्नाव, अनस अनस (19) पुत्र इदरीस फतेहपुर, पिंटू (25) पुत्र सियाराम संगरूर, साहिल (7) पुत्र इम्तियाज़ बांस गरखा, अरुण (26) पुत्र राम लखन लखनऊ, मंजय (22) पुत्र नंदू, ठाकुर (22) बिहार, सुमित (18) पुत्र राजकुमार उन्नाव, वरुण (9) पुत्र लखन उन्नाव, रामवीर (26) पुत्र शिवराज उन्नाव, गोपाल (42) पुत्र ब्रजबहादुर, लखनऊ, बबलू (32) पुत्र नंद किशोर कानपुर। सभी घायलों को हाथरस जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कांति (50) पुत्र छोटा हरदोई, रजनी (20) पुत्री चंद्रपाल उन्नाव, सौरभ (25) पुत्र राजेश लखनऊ, संतराम (40) पुत्र जियालाल, दीपू (20) पुत्र नस्तर उन्नाव, वरुण (30) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी हरदोई का अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है।
Read more :Giriraj Singh ने की जनसंख्या नियंत्रण की मांग, बोलें-पालन न करने पर छीन ले मतदान का अधिकार
उन्नाव हादसे में 18 लोगों की मौत
यूपी के उन्नाव में एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ था। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर से टकरा गई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए। बताया गया ड्राइवर ने रात में ढाबे पर शराब पी थी। हाइवे पर उसने बस की रफ्तार 100 किलोमीटर से ज्यादा कर दी थी।