Ind vs Aus 3rd Test :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी का जादू दिखाया। बुमराह ने एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। बुमराह के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने भी एक विकेट चटकाया, जिससे भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
Read more :Imad Wasim और Mohammad Amir ने अचानक लिया संन्यास, पाकिस्तान क्रिकेट में शॉकिंग बदलाव
रोहित शर्मा का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे। आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी एक बदलाव किया गया, जिसमें स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को मैदान पर उतारा गया।
Read more :AFG vs ZIM: Gulbadin Naib की गलती ने अफगानिस्तान को परेशानी में डाला? ICC ने लिया बड़ा फैसला
बुमराह का कमाल: एक ओवर में दो विकेट

भारत की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो अहम बल्लेबाजों को आउट किया। पारी के 87वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। मार्श 16 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने ट्रेविस हेड को रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। हेड इस समय 152 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका विकेट टीम इंडिया के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ।
Read more :AUS vs IND:ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को लगा बड़ा झटका,फास्ट बॉलर चोटिल..
हेड का शतक और भारत की गेंदबाजी

ट्रेविस हेड ने पारी के 86वें ओवर में सिंगल लेकर अपने टेस्ट करियर का 150 रन पूरा किया। इस दौरान वह शानदार फॉर्म में दिखे और काफी समय तक क्रीज पर टिके रहे। लेकिन बुमराह के खिलाफ उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इस विकेट से भारत को मैच में अहम बढ़त मिली और ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को दबाव में डाल दिया।