India Post Gramin Dak Sewak Vacancy: भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2024 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत देशभर में 44,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें बिहार में 2,558 पद शामिल हैं।
यह नियुक्ति विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कुल 23 राज्यों में की जाएगी ।इस भर्ती प्रक्रिया में ब्रांच पोस्ट मास्टर, सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे आवश्यक योग्यता को पूरा करते हों।
Read more :CM योगी का सख्त फरमान,कांवड़ मार्ग पर आने वाली सभी दुकानों के बाहर नाम लगाना होगा अनिवार्य
आवेदन की योग्यता
- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित निर्देश प्राप्त किए जा सकते हैं।
Read more :CM योगी का सख्त फरमान,कांवड़ मार्ग पर आने वाली सभी दुकानों के बाहर नाम लगाना होगा अनिवार्य
कब तक होगा ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 05 अगस्त तक चलेगी।आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 06 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक की तारीख निर्धारित की गई है।उम्मीदवारों का चयन 10वीं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद राज्यवार व सर्कलवार मेरिट तैयार होगी।
Read more :UP में हलाल सर्टिफिकेशन पर सख्त कार्रवाई,कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को पहचान लिखने का निर्देश
आवेदन शुल्क
फिर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. ग्रामीण डाक सेवक पद पर ऑनलाइन आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।वहीं, एससी, एसटी और विकलांग के लिए कोई फीस नहीं है, जबकि सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई गई।