प्रयागराज संवाददाता- नंदलाल गुप्ता
Pratagraj: प्रयागराज जिले के उतराव थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव में पूर्व प्रधान समेत दर्जनों लोगों ने विधवा महिला के घर पर चढ़कर तांडव मचा दिया। इतना ही नहीं दबंगों द्वारा घर के सामने खड़ी हीरो पैशन प्रो बाइक को लाठी डंडे से पीट- पीटकर क्षतिग्रस्त कर डाला। वहीं घर में लगे दरवाजे को तोड़कर विधवा महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। सूचना पर पुलिस पहुंची तब चाकर महिला ने राहत की सांस ली।
पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
मामला मर्दापुर थाना उतराव निवासी अंशुमान सिंह जो पोल्ट्री फार्म चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप है कि परिवार के पूर्व प्रधान प्रधान द्वारा किसी बात से खुन्नस खाए दर्जनों की संख्या में घर पर पहुंचकर बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर धावा बोलते हुए लाठी डंडे से कूच कर क्षतिग्रस्त कर दिया। और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दबंगों ने घुसने का प्रयास किया। वहीं पीड़ित परिवार लोहे के दरवाजा लगे कैमरे में बंद कर फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वही पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने सूचना देने वाले को ही थाने उठा ले गई। शांति भंग में चालान भी किया गया।
Read more: स्टांप विक्रेता के साथ लूटेरे ने की लाखों की लूट..
पूर्व प्रधान की दबंगई से सहमा परिवार
Read more: शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई भव्य शिव बारात
पूर्व प्रधान की दबंगई से परिवार सहमा हुआ है तथा पीड़ित परिवार ने पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि न्याय नहीं मिला तो उच्च अधिकारी व मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। वही दूसरा पक्ष भी मारपीट का आरोप लगाते हुए चोट लगने की बात कही। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला दो पक्षों का है दोनो पक्षों में वाद विवाद हुआ था। शांतिभंग की कारवाई की गई है। दोनो पक्षों से तहरीर ले लिया गया है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।