मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला नशे में धुत्त सीढ़ी पर बैठे एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर देता है। वही अब इस कांड को लेकर राजनीतिक दलों ने निशाना बनाया है। विपक्ष और आम लोगों की कड़ी आलोचनाओं के बीच राज्य सरकार ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए।
MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने वाले भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि मामला सीधी का है, जहां एक कथित बीजेपी नेता का एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है। बवाल तब हुआ जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पेशाब मामले पर मध्य प्रदेश से लेकर केंद्र तक सियासत गरमा गई है।
बता दे कि वीडियो में जो युवक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है, उसका नाम प्रवेश शुक्ला है। प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का कथित रूप से विधायक प्रतिनिधि है। बता दे कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ मामले ने तूल पकड़ा और देर रात आनन-फानन में आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में लिया गया। बता दे कि बीजेपी नेता का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। बड़ी मात्रा में पुलिस बल आरोपी के घर पहुंच गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप पर एनएसए लगाने की भी बात कही है।
सीएम शिवराज ने दिया आरोपी पर NSA लगाने का आदेश…
आदिवासी पर सरेआम पेशाब करते हुए भाजपा नेता का वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लिया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने बीजेपी नेता पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है- ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। इस पर मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
चलाया जाएगा बुलडोजर…
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी हो गई है। वह थाने में है। अभी कानूनी कार्रवाई हुई है, उस पर NSA लगेगा। कांग्रेस के हिसाब से बुलडोजर नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोजर चलेगा। अगर अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर चलेगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम आरोपी प्रवेश शुक्ला के ठिकानों के लिए रवाना हो गई है, जबकि राजस्व विभाग प्रवेश शुक्ला के मकान और अन्य निर्माण की जांच में जुटा हुआ है।
मकान में प्रवेश के पिता समेत चार हिस्सेदार…
सभी परिजन को बाहर निकालकर मकान को तोड़ने का काम जारी है। इस मकान में चार हिस्सेदार हैं- प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी। इस मकान के आसपास बने स्टोर रूम के दो कमरे, मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियां तोड़ी जा चुकी है। मकान तोड़ते समय एक जेसीबी खराब हो गई। प्रशासन ने तत्काल दूसरी जेसीबी बुलाकर तुड़ाई दोबारा शुरू करा दी।
Read more: मॉनसून में हेयर फॉल बन चुका हैं परेशानी का कारण, तो अपनाएं होममेड हेयर मास्क
भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर रोने लगे मां और पिता…
आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटेल ने मोर्चा संभाला था। बेटे की हालत देख थाने में पहले से मौजूद मां और पिता चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगे। पुलिस ने उन्हें तुरंत घर रवाना किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
घिनोनी हरकत पर गरमाई सियासत…
आदिवासी युवक के साथ हो रही इस घिनोनी हरकत के बाद प्रदेश की सियासत भी जमकर गरमा गई है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। बताया जा रहा है यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है, जहां के विधायक केदारनाथ शुक्ला है, जिनका विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है। इस वीडियो के बाद से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव सहित तमाम काग्रेंस ने ट्वीट कर घोर निंदा की है। वहीं बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
कांग्रेस भी हुई बीजेपी पर हमलावर…
आरोपी प्रवेश शुक्ला के सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद से कांग्रेस हमलावर है। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सफाई देती फिर रही है कि आरोपी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। आरोपी सीधी बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। इसके अलावा वह बीजेपी के जिला संगठन में भी अहम पद पर है। हालांकि, विधायक शुक्ला इन सब बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं।
सीएम ने एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए…
बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने ट्वीट किया था कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की न तो कोई जाति होती है और न ही धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।