- बंजर के अतिक्रमण पर गरज़ा बुलडोज़र
- NT नगर स्वाति सिंह की उपस्थिति में चला बुलडोज़र
- एस डी एम सदर के निर्देश पर हटवाया बन्जर भूमि से अतिक्रमणग्राम सभा माधोपुर के राजस्व ग्राम अमरौना के मुख्य मार्ग से सटे पर लगभग 20 लाख की बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त
- उस भूमि पर तत्काल शुरू करवा दी पंचायत भवन का निर्माण!
बस्ती संवाददाता- गौरव श्रीवास्तव
BASTI: स्थानीय विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत अमरौना में वृहस्पतिवार को बंजर की भूमि का सीमांकन कर सरकारी कब्ज़े में लिया गया। ग्राम सभा के आराजी संख्या 176/2रकबा 0.0480 हे० बन्जर के भूमि पर ग्राम सभा के तिलक राम पुत्र जोखू और अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्ज़ा कर लिया गया था। उक्त भूमि को ग्राम पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित किया गया था। इनको पहले भी हटाने के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमकारियों को निर्देशित किया गया था।
जेसीबी बुलवाकर हटवाया गया अतिक्रमण
लेखपाल द्वारा बताया गया कि उक्त अतिक्रमण कारियों द्वारा इसे हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा नहीं हटाया गया था। इसके बाद उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय नायब तहसीलदार स्वाति सिंह और घनश्याम शुक्ल राजस्व और पुलिस टीम ग्राम में पहुँच कर उक्त ग्राम सभा की भूमि का सीमांकन कराया, फिर तत्काल जेसीबी बुलाकर उक्त अतिक्रमण को हटवा कर पंचायत भवन निर्माण शुरू करवा दिया। इस कब्ज़े को हटवाने के लिए एस डी एम के टीम की ग्रामवासियों द्वारा खूब सराहना हो रही है।
Read more: इस वजह से हुआ बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा…
अतिक्रमण की भूमि की गई चिन्हित
Read more: बहुचर्चित कारतूस कांड में 13 साल बाद कोर्ट ने सुनाई 24 पुलिसकर्मी को सजा..
इस अभियान में एस एस डी एम सदर विनोद कुमार पांडेय की टीम में नायब तहसीलदार स्वाति सिंह और घनश्याम शुक्ल के साथ राजस्व निरीक्षक सुरेश चन्द्र, मुकेश कुमार ,लेखपाल संतराम, धनन्जय त्रिपाठी,आमोद आर्या, विक्रम आज़ाद एस आई चौकी इंचार्ज रखौना पंकज कुमार त्यागी के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजय पाल के अलावा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया की क्रमिक रूप से अतिक्रमणों को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था। स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर मजिस्ट्रेट नामित कर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। तहसील सदर प्रशासन अपने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।