Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर उनके हमसफर रिजॉर्ट पर गरज उठा। रिजॉर्ट के सामने खाली जमीन पर बनाई गई चार दीवारी और एक इमारत को अवैध कब्जा घोषित कर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 29 जून 2024 को तहसील सदर के कानूनगो ने एक सप्ताह का नोटिस जारी करते हुए अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था। सपा नेता आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर के साथ पहुंचकर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी। शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया।
Read more: Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना पर आतंकी हमला, चार जवान घायल, दो की हालत गंभीर
आजम खान पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। रिजॉर्ट के सामने खाद के गड्ढों की जमीन पर चार दीवारी और एक इमारत का निर्माण कर दिया गया था। अवैध कब्जे का मामला चार साल पहले सामने आया था और तहसीलदार कोर्ट में वाद दायर हुआ था। 2021 में तहसीलदार ने 380 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए इसे हटाने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के खिलाफ आजम खान ने राजस्व परिषद में वाद दायर किया, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिल सकी।
Read more: Mumbai Hit-and-Run Case: तेज रफ्तार BMW ने ली महिला की जान, शिवसेना नेता का बेटा मुख्य आरोपी
रिसॉर्ट पर जेसीबी की कार्रवाई
सपा नेता आजम खान के अवैध रिसॉर्ट पर जेसीबी से बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करना शुरू किया गया। इसके बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट के अन्य हिस्सों पर भी कार्रवाई की। सरकारी गढ़ों की जमीन पर अवैध कब्जों का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला के नाम पर है।
Read more: Lakhimpur kheri में बाढ़ का कहर, 100 से अधिक गांव जलमग्न, एक युवक की मौत
भाजपा नेता की शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल, अवैध रूप से बने इस रिसॉर्ट का मामला बीते दिनों सामने आया था। तब बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने एसडीएम सदर को सरकारी गढ़ों की जमीन को खाली करने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद प्रशासन ने उसपर कार्रवाई की। अब जाकर आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है। इससे पहले बीते दिनों आजम खान को डूंगरपुर बस्ती मामले में राहत मिल गई थी, जब रामपुर कोर्ट ने उन्हें और सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था।
Read more:Sultanpur: शादी समारोह में करंट लगने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं खुशियां
डूंगरपुर बस्ती मामला: आजम खान बरी
रामपुर कोर्ट से आजम खान को डूंगरपुर बस्ती मामले राहत मिल गई थी। आपको बता दें कि बता दें कि वर्ष 2019 में डूंगरपुर बस्ती मामले में पुलिस थाने में 13 मुक़दमे दर्ज कराए गए थे। इस बस्ती में रहने वाले लोगों ने आजम खान पर डूंगरपुर बस्ती खाली कराने के इरादे से यहां के लोगों से लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी का आरोप लगाया था।
Read more: अराजकता का अड्डा बनती जा रही लखनऊ की Summit Building, दो पक्षों में फिर हुई मारपीट, चार घायल