Sagar Thapa
उत्तर प्रदेश: यूपी की योगी सरकार की दूसरी पाली में भी गुंडों और माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम निरंतर जारी हैं।प्रदेश सरकार के द्वारा जारी की गई 61 माफियाओं की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल राकेश यादव के अवैध तरीके से किए गए निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए ढहा दिया हैं, इस दौरान जीडीए, नगर निगम और पुलिस बल भी मौजूद रहें।
बताते चलें कि बीती सप्ताह माफिया विनोद उपाध्याय के घर पर प्रशासन का बुलडोजर भी चल चुका हैं।बात करेंगे माफिया राकेश यादव पर गोरखपुर, संत रविदासनगर, महाराजगंज और आजमगढ़ जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, धमकाने और आर्म्स एक्ट में 52 मुकदमे दर्ज हैं।
माफिया राकेश यादव पर जिले के चिलुआताल थाने में 6 अक्टूबर 2019 में मारपीट, हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में दर्ज मुकदमे में जमानत पर था।जमानत को रद्द करवा कर राकेश यादव 3 जून 2023 को जेल चला गया था।बताते चलें कि राकेश यादव की संपत्तियों की जांच की गई तो उसके अवैध निर्माणों का पता लग पाया।जिले के गुलरिहा इलाके में बगैर किसी मानचित्र के उसने अवैध निर्माण करवाया था।जांच के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया हैं।
बहरहाल योगी सरकार में माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई और प्रशासन का एक्शन आए दिन देखने को मिलता हैं।चाहे कुख्यात बदमाशो का सफाया करना हो या फिर अवैध तरीके से धन अर्जित करना या अवैध निर्माण कर के शासन की मंशा को चुनौती देना