Taiwan Earthquake: ताइवान की राजधानी ताइपे में जोरदार भूकंप के झटके ने हिलाकर रख दिया. पूर्वी हिस्से में 7.5 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. जिसके कारण भीषण तबाही हुई. भूंकप की वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गई जिसके चलते देश भर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है.
read more: America में प्रिंसी भारद्वाज ने लहराया AMU का परचम,अमेरिकन काउंसिल में हुआ चयन
ढही इमारतों में लोग फंसे
बताते चले कि सुबह 9 बजे से कुछ देर पहले यह भूकंप आया. भूकंप के कारण ताइवान में बड़ी तबाही देखी गई है. जिसके कारण बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं. भूकंप के कारण ढही इमारतों में लोग फंसे हुए हैं. इस पूरे मंजर को धेक कर लोग हैरान है. अधिकारियों के मुताबिक 25 वर्षों में यह ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है. फिलीपींस की ओर से भी सुनामी की चेतावनी दी गई है.बता दे कि एक्स पर JMA के आपदा तैयारी अकाउंट ने एक पोस्ट में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए चेतावनी दी है.
पहले भी आ चुका है भूकंप
आपको बता दे कि सितंबर 1999 में ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें द्वीप के इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में लगभग 2,400 लोग मारे गए. जापान में हर साल लगभग 1,500 झटके महसूस होते हैं. विशेष निर्माण तकनीकों और सख्त भवन नियमों के कारण जापान और ताइवान में आमतौर पर बड़े भूकंपों से भी कम नुकसान होता है. वहीं जापान ने जरूरत पड़ने पर लोगों को सचेत करने और निकालने के लिए तकनीक भी विकसित की है.
read more: LSG ने RCB को दी करारी शिकस्त,मयंक ने बल्लेबाजों के उड़ाए होश