Building Collapsed in Bengaluru:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु(Bengaluru)के हेन्नूर क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत ढह (Building Collapsed)गई, जिसमें 17 से अधिक मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। यह घटना बेंगलुरु के बाबूसापल्या में हुई, जहां मजदूर इमारत में काम कर रहे थे। वहीं स्थानीय रपटों के अनुसार इसमें 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है, तो वहीं फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, साथ ही उनके शव को मलबे से निकाला गया है।
Read more:बंटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन के साथ मुंबई में लगे CM योगी के पोस्टर-बैनर,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
बचाव अभियान जारी
घटना के तुरंत बाद हेन्नूर पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की दो बचाव वैन को मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में लगाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान को समन्वित तरीके से चलाने के लिए अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
बेंगलुरु (Building Collapsed)में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यलहंका, मल्लेश्वर, सिल्क बोर्ड जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ स्थानों पर घरों में भी पानी भरने की सूचना है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
17 लोगों के फंसे होने की आशंका
वहीं इस घटना के बारें में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है और अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं। वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसी की मदद से समन्वित प्रयास के तहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’’