लखनऊ संवाददाता – विवेक शाही
- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश
- अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण होंगे स्थापित
लखनऊ : यूपी के दस सरकारी अस्पतालों को बजट की संजीवनी दी गई है। पांच राजकीय मेडिकल कॉलेज व एक स्वत्शासी संस्थान को बजट जारी किया गया है। मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराने के मकसद से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों को बजट जारी किया गया है। धनराशि मिलने से अस्पतालों के संचालन को रफ्तार मिलेगी। वहां आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीजों की सहूलियतों के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पतालों को आधुनिक मशीनों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों का भरोसा लगातार सरकारी अस्पतालों पर बढ़ रहा है। यही वजह है कि मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पहले डॉक्टरों का सरकारी अस्पतालों में बैठने का समय निश्चित नहीं था। इसमें काफी हद तक सुधार हुआ है। समय पर डॉक्टर ओपीडी में आ रहे हैं।
Read More: 4 साल में तीन मासूमों की मौत, परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
इमरजेंसी सेवाओं में भी सुधार हो रहा है। मरीजों को मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जांच की सुविधा भी फ्री है। सीटी स्कैन व डायलिसिस की सुविधा मरीजों को फ्री मुहैया कराई जा रही है। अस्पतालों के अपग्रेड किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। सरकार द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व सुलभ बनाने के लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।
पांच मेडकल कॉलेजों को 95.646 करोड़ रुपये
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पांच मेडिकल कॉलेजों को निर्माण एवं उपकरण मद में 95.646 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें झांसी के राजकीय मेडिकल कॉलेज को 14.40 करोड़ रुपये, कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज 17.30 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।
Read More: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति को नगर पंचायत में बैठने से अधिशासी अधिकारी ने लगाया रोक
मेरठ राजकीय मेडिकल कॉलेज को 28.80 करोड़ रुपये, आगरा के राजकीय मेडिकल कॉलेज को 20.746 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। गोरखपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज को 14.40 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उधर, स्वायत्तशासी संस्था गोरखपुर श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर संस्थान को भी 20,00,000 की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
अस्पताल एवं अवमुक्त धनराशि
Read More: रोहतास पुलिस की टीम ने डकैती कांड के दो अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार
- जिला क्षयरोग चिकित्सालय, बस्ती – 1,70,81,660
- जिला चिकित्सालय, बदायूँ – 1,96,73,070
- जिला चिकित्सालय, अयोध्या – 5,10,55,788
- राजनरायण माहेश्वरी चिकित्सालय, शिकोहाबाद – 2,58,28,126
- जिला महिला चिकित्सालय, बरेली – 1,39,85,850
- जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर – 1,37,24,502
- बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय, हाथरस – 80,06,000
- टी०बी० सेनोटोरियम, सहारनपुर – 63,97,110
- 100 शैयायुक्त चिकित्सालय, बलिया – 60,28,030
- बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ – 10,12,59,980
- सुपर स्पेशियलिटी डेन्टल यूनिट, बलरामपुर, लखनऊ – 2,40,11,400