Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को संसद में बजट (Budget) सत्र के आरंभ पर विपक्षी सांसदों को कड़ा संदेश दिया। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज संसद के मॉनसून सत्र का आरंभ हो रहा है। पीएम ने देशवासियों से अपील की कि यह सत्र सकारात्मक और सृजनात्मक हो, जिससे देश के विकास की मजबूत नींव रखी जा सके।
चुनाव के बाद काम पर फोकस
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि चुनाव समाप्त हो चुका है और अब अगले साढ़े चार साल देश के लिए काम करने का समय है। उन्होंने कहा, “जनवरी 2029 जब चुनाव का साल होगा, आप मैदान में जाइए, आप सदन का भी इस्तेमाल कर लें। छह महीने जो खेल खेलना है खेल लीजिए, लेकिन तब तक देश के गरीब, किसान, महिलाओं के सामर्थ्य के लिए काम कीजिए।”
तीसरी बार सत्ता में आने का गर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है और तीसरी पारी का पहला बजट पेश करेगी। उन्होंने इसे भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। पीएम मोदी ने कहा, “कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, यह बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। यह बजट 2047 के विकसित भारत के सपने को मजबूत करने वाला होगा।”
Read more: NEET-UG पर सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, NTA ने दाखिल किया नया हलफनामा
अर्थव्यवस्था की मजबूती
प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी से हो रही वृद्धि पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। गत तीन वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत को लेकर सकारात्मकता बढ़ रही है और निवेश चरम पर है। यह भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव है।
Read more: Yogi सरकार के नेम प्लेट आदेश के खिलाफ NGO की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह बजट सत्र है, और मैं देशवासियों को जो गारंटियां देता रहा हूं, क्रमश: रूप से उन गारंटियों को जमीन पर उतारना इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, आज का बजट हमारे पांच साल के कार्यकाल की दिशा भी तय करेगा, और 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे, तब की विकसित भारत की नींव रखने का काम करेगा।”
देश के लिए काम करने की अपील
प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपील की कि वे दल के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करें। उन्होंने कहा, “यह सदन दल के लिए नहीं, देश के लिए है। मुझे विश्वास है कि हमारे सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ चर्चा को समृद्ध करें। देश को नकारात्मकता की जरूरत नहीं है बल्कि प्रगति की विचारधारा से आगे बढ़ाना है। हम लोकतंत्र के इस मंदिर से भारत की सामान्य मानविकी की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश विपक्ष के लिए एक स्पष्ट और सख्त संकेत है कि अब वक्त देश के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का है। चुनावी राजनीति को पीछे छोड़कर देशवासियों के हित में काम करना आवश्यक है। संसद को प्रगति और विकास के लिए एक मंच के रूप में उपयोग करना चाहिए, न कि व्यक्तिगत या दलगत राजनीति के लिए। उम्मीद है कि इस सत्र में सभी सांसद देश के हित में विचार करेंगे और सकारात्मक चर्चा करेंगे, जिससे भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।
Read more: Rampur में दर्दनाक हादसा: यूपी रोडवेज और निजी बस की टक्कर में 4 की मौत, 49 से ज्यादा घायल