Modi 3.0 First Budget:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभ में मोदी सरकार 3.O का पहला बजट पेश किया.संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हुई जो 12 अगस्त तक चलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आज 7वीं बार वित्त मंत्री ने बजट पेश किया जिसमें उन्होंने युवाओं,छात्रों और महिलाओं के लिए खास योजनाओं की शुरुआत करने की बात कही है।
बजट 2024-25 में एनडीए सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है.बिहार के लिए वित्त मंत्री ने बजट में कई बड़ी परियोजनाओं कीे शुरुआत करने की बात कही है.बिहार में नए एयरपोर्ट,मेडिकल कॉलेज और खेल की बुनियादी सुविधाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा।
बिहार को थमा दिया है झुनझुना-प्रमोदी तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्रीय बजट पर कहा,किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें क्या मिला? न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र हुआ और न ही किसान सम्मान निधि बढ़ी… कुल मिलाकर अगर देखें तो ये निराश करने वाला था और उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को एक ‘झुनझुना’ थमा दिया है…
चिराग पासवान ने की तारीफ
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बजट 2024-25 को लेकर कहा कि,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला,ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार में UPA की सरकार में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था। हमारी मांग थी कि,जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए।इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं…इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है…मैं मानता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में ये बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा।
राकेश टिकैत ने की बजट की आलोचना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, उन्हें (केंद्र को) ये बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है…सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए।
शंभावी चौधरी ने कहा…बिहार आगे बढ़े
LJP (रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने केंद्रीय बजट पर कहा,बहुत खुशी की बात है हमने बिहार को स्पेशल पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी…विशेष राज्य या विशेष पैकेज सिर्फ शब्द में अंतर था लेकिन हमारी मांग बस इतनी थी कि….बिहार आगे बढ़े, अच्छी आर्थिक सहायता मिले जिससे बिहार आगे बढ़े और हमारा मानना है…..आज बिहार को वो आर्थिक सहायता मिली है, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें जिसमें 26 हजार करोड़ दिया गया है या विद्युत विभाग या बाढ़ शमन हो बिहार को बहुत कुछ दिया गया है…इस बजट में बहुत खूबसूरती से बिहार के पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है…हम यही चाहेंगे….आने वाले समय में बिहार जब एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा तब एनडीए भी बिहार के साथ उतनी ही मजबूती से खड़ा रहेगा।
महिलाओं,युवाओं के लिए समर्पित है बजट-केशव मौर्य
केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट शानदार, जानदार है।गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए समर्पित है और देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है।
संकल्पों को पूरा करने वाला बजट-योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024-25 के केंद्रीय बजट को लेकर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में देश की नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है।ये बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।आम बजट 2024-25 आत्मनिर्भर और विकसित भारत का एक दस्तावेज है।बजट में किसानों की समृद्धि के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपए कृषि और सहायक सेक्टर के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।
“बजट में निवेश को बढ़ाया गया”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा,देश के पूरे विकास के लिए, देश के युवाओं को और अधिक साधन संसाधन मिले और अधिक स्वरोजगार बढ़े उसके लिए निवेश को बढ़ाया गया है।कृषि, पर्यटन और MSME पर विशेष ध्यान दिया गया है ये ऐसे सेक्टर हैं जो देश की GDP में ग्रोथ करते हैं और रोजगार के अवसर देते हैं। इसके लिए मैं वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।”
बजट को ‘प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना’ कहा जाना चाहिए
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,मुझे लगता है इस बजट को प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना कहा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि,अगर वे अगले 5 वर्षों के लिए इस सरकार को बचाना चाहते हैं तो उन्हें अपने गठबंधन सहयोगियों की खुशी की आवश्यकता होगी।बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से इनकार करने के बाद उन्होंने उन्हें धन दिया है।महाराष्ट्र को केंद्र द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।यह एक ऐसा राज्य बन गया है जहां आप लगातार पैसे लेते रहते हैं…”
बहुत शानदार बजट है-रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने बजट को बेहद शानदार बताया है उन्होंने कहा बजट में करदाताओं से लेकर गरीब,किसान,महिलाओं,निर्यात-आयात के लिए,मध्यम वर्ग,गरीब,किसान वर्ग के लिए बहुत कुछ है..बिहार बम-बम हो गया नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक बजट है।
सत्ता पक्ष ने बजट को सराहा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट 2024-25 की सराहना की और कहा कि,एक विकसित भारत एक आत्मनिर्भर भारत के लिए बजट को पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया गया है.उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री जी की सोच है कि,अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रुप से एक विकसित भारता का रुप धारण करे इस बजट का ये मुख्य अंश है।
सपा सांसद ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सपा सांसद अखिलेश यादव ने बजट पर कहा,जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा.मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने महंगाई को लेकर बजट पर कहा…बजट को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था…बजट में कुछ भी नहीं है,किचन का ध्यान नहीं रखा गया है डिंपल यादव ने कहा…सरकार महंगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है।
विपक्ष का सरकार पर प्रहार
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने केंद्रीय बजट 2024-25 को निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा कि,बजट में आम लोगों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी नहीं सुनने को मिला.आम लोगों की आय में सुधार के लिए उठाए गए किसी भी कदम का अपर्याप्त उल्लेख था बजट में।
बजट में ये चीजें हुईं सस्ती
बजट में मोबाइल फोन और उसके पुर्जों की कीमत कम करने का ऐलान फोन के चार्जर पर भी लगने वाले सीमा शुल्क को घटाने का ऐलान.एक्सरे ट्यूब पर छूट दी गई है.देश में बनने वाली चमड़े की वस्तुएं,कपड़े और जूते भी सस्ते होंगे.सोने-चांदी से बनी वस्तुओं पर 6 प्रतिशत कम की ड्यूटी,प्लेटिनम पर भी 6.4 प्रतिशत ड्यूटी घटी।
कैंसर की दवा हुई सस्ती
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए बताया कि,कैंसर की 3 दवाओं को कस्टम ड्यूटी फ्री कर दिया गया है इसके बाद कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी.बजट में मोबाइल फोन और चार्जर को सस्ता करने का ऐलान किया गया है.चमड़े से बनी वस्तुएं और सोने-चांदी से बने गहने भी सस्ते होंगे।
टैक्स स्लैब में संशोधन
नई टैक्स व्यवस्था में सबसे कम स्लैब 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया.नई टैक्स व्यवस्था में 3-7 लाख रुपये के स्लैब पर 5 प्रतिशत टैक्स,7 से 10 लाख के स्लैब पर 10 प्रतिशत टैक्स.नई टैक्स व्यवस्था में 10 से 12 लाख रुपये के स्लैब पर 15 प्रतिशत टैक्स,12 से 15 लाख रुपये के स्लैब पर 20 प्रतिशत टैक्स और 15 लाख रुपये से अधिक के स्लैब पर 30 प्रतिशत टैक्स होगा।
PM ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत होगी जिसके तहत 25 हजार ग्रामीण बस्तियों को सभी को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी…सरकार 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी…असम हर साल बाढ़ से जूझता है जहां बाढ़ प्रबंधन और संबंधित परियोजनाओं के लिए सहायता मिलेगी।
बिहार में कई परियोजनाओं की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि,21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने के साथ ही कई अन्य बिजली परियोजना की शुरुआत होगी.बिहार में नए एयरपोर्ट,मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा.गया और महाबोधि मंदिरों में कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.नालंदा विश्वविद्यालय को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा।
बजट में युवाओं के लिए घोषणा
केंद्रीय बजट 2024-25 में युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने बताया कि,सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरु करेगी जिसमें युवाओं को 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुुरुआत
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि,नि:शुल्क सौर बिजली योजना को लेकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है.इस योजना के तहत अधिकतर घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी।
केंद्रीय बजट 2024-25 के बड़े ऐलान
बजट में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने की घोषणा.महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का किया प्रावधान.आदिवासी समुदाय के लिए पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत इससे 63 हजार गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा मिलेगा.ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बजट में शिक्षा,रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा,मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार,कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहले के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा,किसानों के लिए हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च समर्थन मूल्य की घोषणा की है जो लागत से कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन के वादे को पूरा करता है.बजट में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया।
11 बजे लोकसभा में बजट पेश होगा बजट
आपको बता दे कि बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बजट एक विकसित भारत का बजट होगा और यह देश को आगे बढ़ाएगा.
कैबिनेट के मंत्रियों का आना शुरू
बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंच चुकी हैं और कैबिनेट के मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच चुके हैं. कैबिनेट की बैठक सुबह 10:15 बजे होगी. राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित बजट कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, जहां कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी प्राप्त की जाएगी. इसके बाद बजट को सदन में पेश किया जाएगा.
राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बजट की प्रति सौंप दी. वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की स्वीकृति भी राष्ट्रपति से प्राप्त की. इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाया.
निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के लिए प्रस्थान किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के साथ टैबलेट में वित्त मंत्रालय से बाहर आ चुकी हैं. इससे पहले, उन्होंने दिल्ली स्थित अपने निवास से वित्त मंत्रालय के लिए प्रस्थान किया था. आज ही, वह संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी.
क्या बोले वित्त मंत्री सुरेश कुमार?
केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा…हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बजट आएगा, निश्चित रूप से उसमें उत्तर प्रदेश को भी लाभ मिलेगा…”
सरकार पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये तक कर सकती है. इसके साथ ही, न्यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान में बढ़ोतरी और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार भी संभव है. वर्तमान में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये की राशि, जो हर चार महीने में 2,000 रुपये के रूप में दी जाती है.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी?
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा,’आर्थिक सर्वेक्षण 2024 हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक व्यापक रोडमैप है. यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सतत विकास लक्ष्यों पर प्रतिबद्धताओं को पूरा करती है और हमारे युवाओं को ज्ञान-संचालित अर्थव्यवस्था से उभरने वाली चुनौतियों और अवसरों का सामना करने के लिए तैयार करती है. आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि कौशल प्राप्ति शिक्षा प्रणाली द्वारा तैयार किए गए आधारभूत ढांचे पर आधारित है. यह कौशल विकास में निजी क्षेत्र की अधिक सक्रिय भूमिका और अभिसरण के माध्यम से कई पहलों से अधिकतम परिणाम प्राप्त करने की वकालत करता है.’
पंकज चौधरी-यह बजट ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर आधारित
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज केंद्रीय बजट पेश करने से पहले अपने घर से बाहर निकल चुके हैं. पंकज चौधरी ने कहा, “यह बजट पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर आधारित है.”
आम बजट पर लोकसभा और राज्यसभा में लंबी चर्चा की संभावना
लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर लगभग 20-20 घंटे चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई, और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों पर विशेष रूप से बहस हो सकती है. राज्यसभा में विनियोग और वित्त विधेयकों पर आठ घंटे चर्चा और चार मंत्रालयों के कामकाज पर चार-चार घंटे बहस होने की संभावना जताई गई है.
‘मिडिल क्लास को राहत देने की तैयारी में सरकार’
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7 जून को अपने भाषण में कहा कि मिडिल क्लास देश के विकास का प्रमुख आधार है और उनकी भलाई और सुविधाओं का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि सरकार ऐसी नीतियां बनाएगी जिससे मिडिल क्लास के लोग बचत कर सकें और उनकी जिंदगी को आसान बनाया जा सके. इस बयान से संकेत मिलता है कि आने वाले बजट में सरकार मिडिल क्लास को कुछ राहत प्रदान कर सकती है.
उम्मीदों भरा दिन..किस पर होगा फोकस?
आज बजट पेश होने से पहले अटकलें हैं कि आगामी बजट में सरकार का ध्यान पूंजीगत खर्च पर हो सकता है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. ऐसा उम्मीद है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में किसानों के लिए सम्मान निधि और पीएम किसान योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है. इसके साथ ही, कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को बढ़ाने के लिए भी उपायों की घोषणा हो सकती है.