Sanjay Singh on Budget: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में पेश की । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश की है।वहीं इस बजट में कई सामान सस्ते हुए हैं तो कई सामान महंगे ।
बजट पेश होने के बाद अब विपक्ष के नेता सरकार पर हमला बोल रहे हैं।ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh)ने मोदी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि सरकार को अग्नीवीर योजना को वापस लेना चाहिये।
“अग्निवीर खत्म करने की बात थी लेकिन… “
संजय सिंह ने कहा इस बजट से सबसे बड़ी उम्मीद किसानों, युवाओं और महिलाओं को थी. MSP दोगुना करने की बात की थी। अग्निवीर योजना को खत्म करने की बात कही थी क्या सेना का बजट बढ़ाया कि अग्निवीर खत्म हो सके। छोटे निवेशकों पर बड़ी मार दे दी। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 की जहाज 12.50% टैक्स देना पड़ेगा। शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर 15 % से बढ़ाकर 20% कर दिया। इन सबको निराशा हुई है।
उन्होंने कहा, ‘डीज़ल-पेट्रोल पर टैक्स कम करके राहत देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा भी नहीं किया गया। ऐसे में सरकार ने किया क्या?’ संजय सिंह ने आगे कहा, ‘इस देश के छोटे निवेशक जो शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाते हैं, उनके ऊपर टैक्स की मार दे दी जिसकी वजह से शेयर मार्केट धड़ाम हो गया है। यह घोर निराशा का बजट है।
Read more : Gujarat: गैंगस्टर के साथ भाग गई थी IAS अधिकारी की पत्नी,अब पति के दरवाजे पर जहर खाकर दी जान
“दिल्ली को क्या मिला?..”
उन्होंने आगे कहा कि 9 साल पहले 2015 बिहार में सवा लाख करोड़ देने का ऐलान किया गया था। वो घोषणा सिर्फ घोषणा रह गई लेकिन जैसे ही समर्थन लेना पड़ा तो घोषणा की गई अब देखना होगा कितना पैसा बिहार के भले के लिए जायेगा। दिल्ली को क्या मिला हम देखेंगे लेकिन दिल्ली के लिए मैंने पहले ही कहा था 325 करोड़ से ज्यादा नहीं मिलेगा।
Read more : AAP सांसद ने 1936 के ओलंपिक मेजबानी की बात की, खेल प्राधिकरणों में खिलाड़ियों की भागीदारी पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद ने भी बोला हमला
इस बीच बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जो हम पिछले कई वर्षो से देखते आ रहे हैं वही होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बजट के द्वारा अपने करीबी करोड़पतियों की मदद करेंगे। उनको नई जगह में निवेश करने के लिए सुविधाएं मिलेंगी. अपने कंपनियों को बैंकों से राहत मिले, टैक्स के द्वारा इस प्रकार के निर्देश हमें सुनने को मिलेगा। मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार और ईमानदार टैक्स पेयर को खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।”